नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश कोरोना से मुक्त हो जाएगा। इसके अलावा मृतकों की संख्या में भी भारी कमी आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले 1000 से भी कम आए हैं ।
सक्रिय मामले: 12,597
कुल मृत्यु: 5,21,358
पॉज़िटिविटी रेट: 0.29%
कुल वैक्सीनेशन: 1,84,70,83,279
रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में केवल 913 नए मामले सामने आए हैं जो कि 715 दिनों बाद सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 13 लोगों की मौत हो गई और 1316 लोग स्वस्थ भी हुए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 12,597 सक्रिय मामले ही बचे हैं जो कि 714 दिनों बाद सबसे कम है। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। दैनिक संक्रमण दर 0.29 फीसदी हो गई है।