लॉकडाउन का दौर हो या अनलॉक का आगाज…जिस कोरोना ने देश में कोहराम की कहानी शुरु की थी उसका अंत होता हुआ नहीं दिख रहा है । वो फिर लौट आया है,एक बार फिर कहर बरपाने लगा है ।एक बार फिर अस्पतालों में इसका खौफ दिखने लगा है । देश का कोरोना मीटर भले ही आपको नॉर्मल लग रहा हो लेकिन इससे पहले भी देश में कोरोना केस की शुरुआत ऐसे हुई थी । इसके बाद इस महामारी ने पूरे देश को अपने जाल में लपेटा और हजारों लोगों को आपने आगोश में लेकर मौत का तांडव दिखाया था ।
उस मंजर को याद करते ही आंखे नम हो जाती है । शायद ही देश में कोई ऐसा हो जिसने किसी अपने को ना खोया हो और अपने अपनों को खोना का दर्द हम और आप अच्छे से जानते हैं । कोरोना महामारी में कई ऐसे परिवार हैं जिनके घर में एक के बाद एक मौत होती चली गई । कहीं पति, पत्नी ने कोरोना से दम तोड़ा तो कहीं मां बेटे की मौत हो गई । ऐसे में कोरोना महामारी ने इन परिवारों से अपनों को जुदा किया । चारों तरफ जलती लाशें, चीत्कार और झंझावातों ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था । बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई है, वहीं अब देश में नए मरीज मिलने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है । देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,111 नए केस सामने आए हैं…… इसके साथ ही 6313 मरीज ठीक भी हुए हैं….. अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,313 पहुंच गई । स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 27 मौतों के बाद कोरोना की वजह से देशभर में मरने वालों की संख्या 5,31,141 पहुंच चुकी है ।
देश में कोरोना को लेकर पहली बार लॉकडाउन कब लगा शायद ही किसी को याद होगा । हम सब कोरोना काल में की गई सावधानियों को भी भूल चुके हैं यह भी सच है । देश में कोराना का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है, कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या फिर उसी खतरे की तरफ इशारा कर रही है । जिस खतरनाक मंजर से हम अभी तक पूरी तरह से बाहर नहीं आ सके हैं ।
लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है….स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी अस्पतालों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के आदेश दे दिए हैं….ताकि इस महामारी के असर को बेअसर किया जा सके…इन आंकड़ो को देखकर कहा जा सकता है…कि अगर हम अभी से सावधान नहीं हुए तो हम फिर से एक बार उसी भयानक दशा और दिशा में पहुंच जाएंगे…. सावधानी ही इससे बचाव का सबसे बड़ा उपाय है…ऐसे में हम सबको एक बार फिर से कोरोना के खिलाफ लड़ना पड़ेगा….यह लड़ाई हम सबके लिए नई नहीं है….हम पहले भी इस स्थिति से बाहर निकल चुके हैं…. कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा….. मास्क लगाना होगा….. जरूरत पड़ने पर आयुर्वेदिक औषधियों और सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा…