Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटे में 33 हजार 750 नए केस आए सामने,123 लोगों की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है ये फैलती महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही बात करें देश में पिछले 24 घंटे की तो 33 हजार 750 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 123 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 582 हो चुकी है।

हालांकि, इस दौरान कोरोना से 10 हजार 846 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 95 हजार 407 हो चुकी है. जबकि, इस महामारी के चलते अब तक 4 लाख 81 हजार 893 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं अब तक रिकॉर्ड 145 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण किया जा चुका है।

Exit mobile version