Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Real फिल्म के 'NAAYAK' बने डिप्टी CM Brajesh Pathak, सरकारी दवा गोदाम पर मारा छापा

Real फिल्म के ‘NAAYAK’ बने डिप्टी CM Brajesh Pathak, सरकारी दवा गोदाम पर मारा छापा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सरकारी मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम का जायजा लेने पहुंच गए. इस दौरान उन्हें वहां पर 16 करोड़ 40 लाख रुपए से अधिक की दवाइयां एक्सपायर मिलीं, जो अस्पतालों में भेजी ही नहीं गई थीं। इस पर ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिम्मेदारों को शर्म आनी चाहिए। जनता का यह पैसा अफसरों से वसूला जाएगा। एक-एक पाई का हिसाब लिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने 3 दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह घोर अनियमितता है। इसके लिए किसी भी तरह की माफी संभव नहीं है। एक तरफ अस्पतालों में संसाधनों का अभाव है, आम आदमी दवाओं के इंतजार में लंबी लाइन लगाकर घंटों खड़ा रहता है। दूसरी तरफ सरकारी गोदाम में करोड़ों रुपए की दवाएं एक्सपायर हो गई हैं। यह सीधे तौर पर प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है। मामले में जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है।

पहले भी पकड़ा गया था ठिकाना


12 मई को लोहिया संस्थान में 2 लाख 40 हजार से ज्यादा एक्सपायर दवाओं का जखीरा पकड़ा गया था। इनकी भी अनुमानित कीमत 9 करोड़ के करीब थी। डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के बाद सचिव चिकित्सा शिक्षा की अगुआई में जांच समिति गठित करके 3 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे।

वेयर हाउस या सीमेंट की दुकान ?

निरीक्षण के दौरान ब्रजेश पाठक ने दवाइयों के गत्ते से खुद दवा निकाली और उसकी एक्सपायरी चेक की। पैक से निकले इंजेक्शन को देखकर उन्होंने कहा कि इसमें लिखा है कि इसे कूल और ड्राई प्लेस में रखना है। यहां तो पूरा सीमेंट की दुकान जैसा माहौल है। यह वेयर हाऊस है या सीमेंट की दुकान। इन दवाइयों से किसी की जान बचानी है या जान लेनी है।

नौकरी ना हो सके तो छोड़ दो- ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा, ‘जिन लोगों की जिम्मेदारी गोदाम से अस्पतालों तक दवाएं पहुंचाने की है। यह काम भी नहीं कर पा रहे हैं, तो सरकारी नौकरी में बने रहने का क्या मतलब है? केवल तनख्वाह हासिल करने के लिए नौकरी की जा रही है? ऐसे अफसरों को खुद नौकरी छोड़ देनी चाहिए नहीं तो हम घर का रास्ता दिखा देंगे।’

(By: ABHINAV SHUKLA)

Exit mobile version