Fitness Tips: आज हर कोई अपने आप को फिट देखना चाहता है ऐसे में लोग कई तरह की एक्सरसाइज करते है कुछ जिम शुरू करके ट्रेडमिल पर दौड़ते है तो कुछ वॉक शुरू करते है लेकिन अक्सर सवाल ये उठता है कि वजन घटाने के लिए वॉक बेहतर है या ट्रेडमिल ये केवल (Fitness Tips) आप पर डिपेंड करता है की आप का बॉडी स्ट्रक्चर कैसा है उमर कितनी है और आप किस तरह अपना वजन घटाना चाहते है अगर आप जल्दी वजन घटान चाहते है तो ट्रेडमिल एक बेस्ट ऑप्शन है वहीं अगर आप वजन की फिक्र छोड़ केवल अपने शरीर को स्वस्थ्य और फिट रखना चाहते है तो 30 से 45 मिनट की रोज़ वॉक बेहतर है एक्सपर्ट्स कहते है कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने और वजन घटाने के लिए वॉकिंग और ट्रेडमिल दोनों ही अच्छा ऑप्शन है बस दोनों के कुछ फायदे और नुकसान है जो ध्यान में रख कर अपना ऑप्शन चुने!
वॉकिंग के फायदे और नुकसान
फायदे
हड्डियों और जोड़ों के लिए फायदेमंद, घुटनों में दर्द से नहीं होता, हृदय स्वास्थ्य में सुधार, वजन घटाने में सहायक,मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, पाचन तंत्र बेहतर होता है !
नुकसान
गलत तरीके से वॉकिंग करने या खराब जूते पहनने से घुटनों और पैरों में दर्द हो सकता है, कम कैलोरी बर्न होती है, चोट का खतरा रहता है मौसम का प्रभाव पड़ता है !
ट्रेडमिल के फायदे और नुकसान
फायदे
वजन घटाने में असरदार, मौसम की परवाह नहीं, गति और झुकाव नियंत्रण, कार्डियो स्वास्थ्य में सुधार, जोड़ों पर कम प्रभाव, मोटिवेशन और डेटा ट्रैकिंग
नुकसान
घुटनों में दर्द और चोट का खतरा, प्राकृतिक वातावरण का अभाव, पैसे का खर्च, गलत तकनीक का खतरा, बिजली जरूरी
यदि आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो ट्रेडमिल एक बेहतरीन (Fitness Tips) ऑप्शन है वहीं अगर आप सिर्फ फिट और स्वस्थ रहना चाहते हैं तो रोजाना 30-45 मिनट की वॉक काफी है वॉक और ट्रेडमिल दोनों ही बेहतर ऑप्शन है अच्छी सेहत के लिए