Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
शरीर पर ‘टैटू’ बनवाने से हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

शरीर पर ‘टैटू’ बनवाने से हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

नई दिल्ली: (Some side effects of Tattoos on the body) आज के बढ़ते फैशन के दौर में हर कोई अपने को अलग दिखाना चाहता है, जिसके लिए लोग अपने कपड़ों से लेकर अपनी बॉडी तक में परिवर्तन करने को तैयार रहते हैं। खासकर आज का युवा वर्ग पश्चिमी सभ्यता (western culture) की तरफ अपना ज्यादा रुझान दिखाने लगा है, जिसके चलते वे टैटू (Tattoo) नामक क्रेज की तरफ अपना रुख कुछ ज्याद ही करने लगा है। फैशन के इस बढ़ते दौर में शायद युवा ये भूलता जा रहा है कि शरीर पर बनवाए गए टैटू के स्वास्थ्य पर कितने बुरे परिणांम भी हो सकते हैं। भले ही टैटू बनवाने से शरीर आकर्षक लगता हो लेकिन इसके शरीर पर कुछ दुष्परिणाम भी हो सकते हैं।

कई बीमारियां धीरे-धीरे पनपने लगती हैं। (Some side effects of Tattoos on the body)  टैटू बनवाने के दौरान मशीन के द्वारा त्वचा में छेद किया जाता है, जिसके बाद मशीन में लगी नीडिल के माध्यम से शरीर में इंक इंजेक्ट की जाती है जो बाद में तरह-तरह के रंगो में बनवाये टैटू के  माध्यम से दिखाई पड़ती है।

शरीर पर टैटू के कुछ दुष्प्रभाव

जिन यंत्रों का इस्तेमाल टैटूज बनाने के लिए किया जाता है। अगर वो संक्रमित रक्त से प्रदूषित हैं, तो आप क्ई रक्तजनित रोगों के संपर्क में आ सकते हैं। (Some side effects of Tattoos on the body) इतना ही नहीं टैटू के कारण कैलोइड्स रोग भी हो सकता है, जिसमें स्कार टिशु की ओवरग्रोथ के कारण त्वचा का एक क्षेत्र आस-पास की त्वचा से ऊंचा उठ सकता है। टैटूज बनवाने के दौरान कई बार त्वचा कट जाती है, जिससे त्वचा का संक्रमण और टयूबरक्लोसिस होने का खतरा बढ़ जाता है।

Exit mobile version