अमेरिका की बाजार में मधुमेह (Diabetes) के मरीजों को एक हजार डॉलर की मिलने वाली ओज़ेम्पिक इंजेक्शन जिसका उत्पादन नोवो नॉर्डिस्क करती उसकी असल लागत महज 5 डॉलर है, जिसे बीमा कंपनियों के साथ मिलकर इतना महंगा बेचा जाता है.
समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने येल यूनिवर्सिटी, लन्दन के किंग्स सोल्लगे होस्पिटल और नॉन-प्रॉफिट संस्था डॉक्टर्स विथाउट बॉर्डर्स ने इस लूट और भारी कीमत पर सवाल उठाये हैं और इसको आम जनता को लूटने का तरीका बताया है.
YouTube: ने हटाए 20 लाख वीडियो और हजारों चैनल, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सचेत होने का निर्देश
क्या ऑज़ेम्पिक और वगोवि जैसी वजन घटने का दवा करने वाली दवाइयां वाकई काम करती हैं?
टाइप 2 मधुमेह के लिए ओज़ेम्पिक एक साप्ताहिक इंजेक्शन वाली दवा है। हालाँकि ओज़ेम्पिक एक आधिकारिक वजन घटाने वाली दवा नहीं है, अध्ययनों से पता चलता है कि इस दवा के दौरान लोगों का वजन कुछ कम हो सकता है। पिछले साल नोवो नॉर्डिस्क ने अपने ओज़ेम्पिक के रेट में बढ़ोतरी कर दी थी जिसकी वजह से ये दवाई ज्यादातर अमेरिकी जनता की पहुंच से बाहर हो गयी थी.
क्या कहती है रिसर्च?
रिसर्च में पाया गया है ओज़ेम्पिक बनाने में सबसे ज्यादा खर्चा डिस्पोजेबल पेन में आता है ना की सेमाग्लूटाइड नाम की दवा बनाने में, रिसर्च का कहना है की इस दवाई को 2.83 डॉलर प्रति दोसे से ज्यादा महंगा नहीं बनाया जा सकता है क्यूंकि इससे ज्यादा इसकी लागत नहीं आती है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एक ओज़म्पिक एक सप्ताह में लगायी जाती है और एक महीने काम करती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दवा को बनाने में दवा लगभग $0.020 डॉलर है बाकी अन्य खर्चे $0.015 है.
ELON MUSK: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट एक AI को टक्कर देने आये मस्क
मोटापे की दवा के प्रचार पर $25.8 मिलियन डॉलर खर्च करती है नोवो नार्डिक्स
रिसर्च में बताया गया की ओज़ेम्पिक और वगोवी जैसी मोटापे के खिलाफ जीएलपी-1 जैसी दवाइयों का रेट कम किया जज्जा सकता है ये दवाइयां दशकों से बाजार में उपलब्ध हैं और जीवनरक्षक दवा है.
नशे से दूर करती हैं वजन घटाने वाली दवाइयां
नोवो नॉर्डिस्क ने इन दोनों दवाइयों के माध्यम से 2023 के वित्तीय वर्ष में कमाई करीब 18 बिलियन डॉलर से भी अधिक रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक़ इन दवाओं पर पेटेंट जब 2033 में ख़त्म हो जायेगा.
यह अध्ययन बिडेन प्रशासन के दबाव में कई अमेरिकी दवा निर्माताओं, जिनमें नोवो भी शामिल हैं, ने 2023 में इंसुलिन में कुछ की कीमतों में 75% तक की कटौती की है।