Clove Benefit : रात को सोने से पहले खाए बस दो लौंग और फिर देखिए इसके चमत्कारी गुण

लौंग हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. लौंग में पाया जाने वाला यूजेनॉल तनाव और पेट की बीमारियों से बचाने में मददगार माना जाता है. कोरोना की दूसरी लहर में लगातार बढ़ते मामले लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इम्यूनिटी को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. आपको बता दें कि लौंग में औषधीय गुण पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है.

Clove Benefit : आपने अक्सर देखा होगा कि लौंग को हर भारतीय घर में मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटा सा दिखने वाला मसाला औषधीय गुणों से भरपूर होता है. आयुर्वेद में लौंग को जड़ी बूटी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. लौंग हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. लौंग में पाया जाने वाला यूजेनॉल तनाव और पेट की बीमारियों से बचाने में मददगार माना जाता है. कोरोना की दूसरी लहर में लगातार बढ़ते मामले लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इम्यूनिटी को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. आपको बता दें कि लौंग में औषधीय गुण पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. तो चलिए आज हम आपको लौंग के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.

 इम्यूनिटी को बढ़ाने में

कोरोना काम में इम्यूनिटी को मजबूत रखना बहुत जरूरी है. लौंग रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में कारगार माना जाता है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप रोजाना रात को सोते वक्त एक गिलास गुनगुने पानी के साथ 2 लौंग का सेवन कर सकते हैं.

सर्दी-खांसी में आराम

मौसम में बदलाव होने पर सर्दी जुकाम, सूखी खांसी, गले में खरास, बुखार आदि होना आम बात है, लेकिन इन सब संक्रमण से बचने के लिए आप रात को खाना खाने के बाद एक चम्मच शहद में 2 लौंग को पीसकर मिला लें और इसका सेवन करें, इससे सर्दी-जुकाम की समस्या से निजात मिल सकती है.

 दांत और मसूड़ों

दांत में दर्द, मसूड़ों में दर्द, मसूड़ों में सूजन या पायरिया से संबंधी समस्या से परेशान हैं तो आप 2 लौंग को नियमित तौर पर गुनगुने पानी के साथ रात के समय खाएं. इससे आपको दांत दर्द से छुटकारा मिल सकता है.

पेट की समस्याओं से

कब्ज, डायरिया, एसिडिटी आदि समस्याओं से राहत पाने के लिए आप रात में सोने से पहले 2 लौंग को गुनगुने पानी के साथ सेवन कर सकते हैं. इससे पाचन को बेहतर बनाया जा सकता है.

Exit mobile version