Health Tips : सर्दियों में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है। कमजोर इम्यूनिटी के कारण संक्रमण बार-बार हो सकता है, जबकि मजबूत इम्यूनिटी शरीर को बीमारियों और संक्रमण से बचाने में सहायक होती है। इम्यूनिटी सिस्टम शरीर के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सही डाइट
इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए अच्छी डाइट लेना जरूरी है। खासतौर पर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीजें लेना जरूरी हैं। इनसे बना जूस सर्दियों में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
जूस बनाने का तरीका
चुकंदर, गाजर और अदरक को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। सेब को भी टुकड़ों में काटकर इन सबको मिक्सर या जूसर में डालें। यदि जूस गाढ़ा लगे, तो थोड़ा पानी मिलाएं। स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें शहद, आंवला या पुदीने की पत्तियां डाल सकते हैं। जूस को ताजा बनाकर तुरंत पीना बेहतर होता है।
जूस के फायदे
(Health Tips) गाजर, चुकंदर, अदरक और सेब से बना यह जूस, जिसे एबीसी जूस भी कहते हैं, इम्यूनिटी को बूस्ट करने में बेहद फायदेमंद है। इसमें पोटैशियम, विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट, बी6, बी9 और सी जैसे पोषक तत्व होते हैं। यह न केवल इम्यूनिटी बढ़ाता है, बल्कि स्किन, बाल और पाचन को भी बेहतर बनाता है।
यह भी पढ़े : Hair Care: अगर आप भी पाना चाहते है केराटिन जैसे सिल्की बाल, घर पर ही बनाए ये हेयर मास्क
यह जूस शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो सर्दियों में पानी कम पीते हैं। चुकंदर खून बढ़ाने में मदद करता है, इसलिए इसका सेवन रेड ब्लड सेल्स बढ़ाने में भी सहायक है। साथ ही, इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं।