डायबिटीज के मरीजों को शुगर लेवल रखना है कंट्रोल, तो खाएं इन आटों की रोटी

डायबिटीज के मरीजों को शुगर लेवल रखना है कंट्रोल, तो खाएं इन आटों की रोटी

Health tips

Health Tips : डायबिटीज अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में तेजी से वायरल हो रहा है। दिन-ब दिन डायबिटीज के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। छोटे से लेकर बड़े तक डायबिटीज का शिकार हो रहें हैं भारत डायबिटीज मरीजों की गिनती में टॉप देशों में शामिल है। इस बीमारी में शरीर में इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन ठीक तरीके से नहीं हो पाता है। जो खून में शुगर लेवल को मेंटेन ऱखता है जिससे खून में शुगर बढ़ जाता है। जी हां डायबिटीज का कहीं इलाज भी नहीं है इस रोग को सिर्फ हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज, योगा के माध्यम से ही कंट्रोल किया जा सकता है।

डायबिटीज कैसे कंट्रोल करें

Health tips
Health tips

 

दरअसल मधुमेह के मरीजों को अपने पूरे दिन का प्लान करके चलना चाहिए साथ ही मधुमेह के रोगी को सुबह जल्दी उठना चाहिए और पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिए। मधुमेह के मरीजों को सुबह उठकर पहले शुगर लेवल जांच करनी चाहिए इससे उनको अपने शुगर लेवल का अंदाजा रहेगा और यह भी पता चलेगा कि कितना इंसुलिन लेना है।

अगर आप मधुमेह के रोगी है तो, खानें मे ये आटें की रोटी इस्तेमाल कर सकते हैं-

रागी आटा- रागी को सुपर फूड कहा जाता है क्योंकि यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है इसमें सबसे अधिक मात्रा में फाइवर मिलता है जो मधुमेह रोगी की डाइट में जान डाल देता है। इससे शरीर में इंसुलिन का निर्माण होता है और शुगर लेवल कंट्रोल रखता है।

Health tips

बाजरा का आटा- मधुमेह के रोगी के लिए बाजरे के आटे से बनी रोटियों का सेवन सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है बाजरे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है. इससे शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। साथ ही यह वेट मैनेजमेंट में भी काफी मदद करता है।

Health tips

ये भी पढ़ें…सड़क के किनारे चाय बेचने वाले को बेरहमी से पीटा, कमरा बंद कर निर्वस्त्र पीटने का वीडियो हुआ वायरल

ज्वार- मधुमेह के रोगी के लिए फाइवर का होना काफी अहम माना गया इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है जो शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह एक मोटा अनाज है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है इससे बनी रोटी शुगर को मेंटेन करती है।

Health tips
Exit mobile version