दुनियाभर में कोरोना ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। चीन में तो कोरोना से हाहाकार मचा है। देशभर में कोरोना के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सबसे ज्यादा संक्रमण विकट स्थित झेजियांग प्रांत में देखने मिल रहा है, यहां रोजाना कोरोना के 10 लाख नए केस सामने आ रहे है। जहां एक तरफ सरकार ने मामले दोगुना होने की आशंका जताई है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की है कि दैनिक मामलों की रिपोर्ट जारी नहीं की जाएगी।
WHO को नहीं भेजी जा रही रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार चीन कोरोना के नए केसों और मौतों के आंकड़ो को छिपा रहा है। वह WHO को दैनिक डेटा नहीं भेज रहा। ऐसा माना जा रहा है कि देश की छवि खराब न हो इस वजह से चीन जानबूझकर आंकड़े छिपा रहा है। इस बीच चीन के कई क्षेत्रों में खून की कमी हो गई है। इस वजह से सख्त सुरक्षा दिशानिर्देशों के तहत लोगों को रक्तदान करने का अनुरोध किया है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार कोरोना और अधिक ठंड के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।
कोरोना की रोकथाम को लेकर स्थिति नियंत्रण में- चीनी विदेश मंत्रालय
वहीं चीन ने कोरोना महामारी के खतरे के बीच घोषणा की है कि वह अब देश में कोरोना की स्थिति पर दैनिक रिपोर्ट जारी नहीं करेगा। इसी कड़ी में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। जबकि WHO ने महानिदेशक ने बुधवार को टेड्रोस अदनोम घ्रेब्रेयसस ने चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही बीजिंग से जोखिम वाले समूहों के टीकाकरण पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है।