उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। जहां इस साल 1 दिसम्बर यानी विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सात वन स्टॉप सेंटर लॉन्च होने जा रहे हैं। यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ हीरा लाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि कानपुर और वाराणसी में दो-दो, जबकि गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और मुरादाबाद में एक-एक सेंटर बनाए जाएंगे। खास बात ये है कि इन सेंटर पर एक ही छत के नीचे एचआईवी यानी एड्स और टीबी के साथ अन्य गैर संचारी रोगों की जांच, स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
व्यापक प्रचार-प्रसार पर दें विशेष ध्यान
वहीं डॉ हीरा लाल का कहना है कि प्रदेश में इन केन्द्रों का संचालन ग्लोबल फंड की मदद से किया जाए। इस केंद्रों का संचालन वाईआरजी केयर संस्था करेगी। इसके अलावा संस्था की जिम्मेदारी कार्यक्रम का विस्तृत ब्योरा नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (नाको) और यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी को समय-समय पर उपलब्ध कराना है। जिलों में जिला क्षय रोग अधिकारी इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। जिनके देखरेख में पूरा कार्यक्रम चलेगा। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष तौर पर ध्यान देने की बात कही। ताकि राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोग इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
दो सेंटर ट्रांस जेंडर पर होंगे आधारित
इस बीच वाईआरजी केयर संस्था के प्रोजेक्ट लीड कवीश्वर कृष्णन का भी एक बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि इस समय देश के 25 राज्यों में इस तरह के 71 केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। बता दें कि यूपी में जो सात सेंटर बनाए जा रहे हैं उनमें कानपुर में एक सेंटर खास तौर पर ट्रांस जेंडर और एक सेंटर प्रवासी कामगार पर आधारित होंगे। इसके अलावा वाराणसी में भी एक सेंटर ट्रांस जेंडर और एक सेंटर आईडीयू यानि कि इन्जेक्टेबल ड्रग यूजर्स पर आधारित होंगे।
फीडबैक के आधार पर भविष्य में लॉन्च होंगे अन्य सेंटर
वहीं राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ शैलेन्द्र भटनागर का कहना है कि एचआईवी ग्रसित में टीबी और टीबी ग्रसित में एचआईवी होने की पूरी सम्भावना रहती है। इसलिए इन दोनों स्थितियों में ही दोनों बीमारियों की जांच सुनिश्चित कराई जाती है। वहीं इस मौके पर उनके साथ संस्था के प्रतिनिधि और यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। वहीं सात जिलों के मिले फीडबैक के आधार पर भविष्य में अन्य जिलों में भी वन स्टॉप सेंटर किए लॉन्च जाएंगे किए जाएंगे।