Health tips: इस भाग दौड़ की जिंदगी में बिस्तर पर जाते ही नींद आ जाना किसी खुशनसीबी से कम नहीं होता। लेकिन लोग आज कल इतने स्ट्रेस में रहते है। जिससे उनको ठीक से सोने को नहीं मिलता जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ता है उनकी स्किन वक्त से पहले बेजान होने लगती है और दिन के कामों पर भी ठीक से कॉन्सेंट्रेट नहीं कर पाते हैं। इसीलिए सोने से पहले अपनी जिंदगी में कुछ रूटीन लाए और फॉलो करे इन 3 नियम को फिर देखें आपकी लाइफ और सेहत कैसे बेहतर से बेहतरीन होती है।इससे आपको न सिर्फ बेहतर नींद आएगी, बल्कि इससे कई बीमारियों से भी राहत मिलेगा और आप हमेशा जवां दिखेंगी।
सुबह के लिए ड्राईफ्रूट्स भिगोए
आप रात को सोने से पहले कुछ ड्राई फ्रूट्स को पानी में भिगो दें। सुबह उठते ही सबसे पहले इसी को खाएं। इससे न सिर्फ हेल्दी रहने में मदद मिलेगी, बल्कि इसका असर बाल से लेकर स्किन और इम्यून सिस्टम तक पर पड़ेगा। आप इसमें 5 बादाम, दो या तीन अखरोट, चार से पांच काजू को भिगो सकते हैं। दरअसल, ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं और इसमें प्रोटीन, विटामिन जैसे कई तरह के पोषक तत्व शरीर को मिल जाते हैं।
नए दिन का बनाएं प्लान
रात को सोने से पहले अगले दिन का प्लान बना लें। इससे आपको सुबह जागने के बाद यह सोचना नहीं पड़ेगा कि आज क्या करना है और क्या नहीं। नए दिन की शुरुआत हमेशा सकारात्मक सोच और मेडिटेशन के साथ करें। प्लान बनाने के बाद उस पर काम करते रहें। आप दिनचर्या वाले लिस्ट में परिवार के लिए भी समय निकालें।
इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों से दूरी बनाए
रात को सोने से पहले आप करीब एक घंटा पहले इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस यानी मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी इत्यादि को बंद कर दें। इसके बाद आप हल्के आवाज में गाना सुन सकते हैं या फिर किसी भी तरह का किताब पढ़ सकते हैं। मेडिटेशन करने से दिमाग शांत होता है और नींद अच्छी आती है।