एक बार फिर घटिया दवा की आपूर्ति से यूपी के कई जिलों में हड़कंप मच गया है। दरअसल प्रदेश के गोंडा सहित 49 जिलों में घटिया दवा की आपूर्ति की गई है। यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन ने घटिया दवा की आपूर्ति की थी। इसके बाद बरेली के मानसिक अस्पताल में नमूना लिया गया। इस दौरान क्लोबाजम 5mg टेबलेट का नमूना जांच में फेल हो गया। बता दें कि क्लोबाजाम टेबलेट एपिलेप्सी के लिए बनी है।

इन दवाईयों को दिल्ली की रिडले लाइफ साइंस कंपनी खरीदा गया था। दिल्ली की रिडले लाइफ साइंस कंपनी से 6 जुलाई 2021 को बड़े पैमाने पर खरीदी हई थी। खरीद के बाद 49 जिलों में इसकी आपूर्ति कराई गई। 24 अगस्त को रिपोर्ट आने के बाद कारपोरेशन प्रबंधक ने रिपोर्ट दवाईयों पर बैन लगा दिया।

इससे पहले भी यूपी के कई जिलों घटिया दवा बांटना का मामला सामने आया था। दरअसल प्रदेश के 11 जिलों में दर्द की घटिया दवा मरीजों को बांटी जा रही थी। छापेमारी में उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड से रायबरेली, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा सहित ग्यारह जिलों में दर्द की अधोमानक दवा की आपूर्ति कर दी गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद दवा के वितरण पर प्रदेश में रोक लगा दी गई।

आपको बता दें कि सरकारी अस्पतालों में उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दवाओं की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। इसके लिए हर जिले में अलग से वेयर हाउस भी बनाया गया है। तीन दिसंबर 2021 को जारी क्रयादेश पर विभिन्न जिलों के वेयर हाउस में दर्द की दवा की आपूर्ति की गई थी।