Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
TOMATO FLU: फिर से जोर पकड़ा, स्कूल जाने वाले बच्चों को अधिकतर.....

TOMATO FLU: फिर से जोर पकड़ा, स्कूल जाने वाले बच्चों को अधिकतर अपनी चपेट में लेने लगा हैं, जाने पूरी जानकारी, टोमैटो फ्लू के लक्षण, इलाज़ व सावधानियां 

HEALTH : टमाटर आपको भी पसंद है क्या ? अरे भई टमाटर किसे पसंद नहीं होता। टमाटर का नाम सुनते ही लोगो के मुँह में पानी आ जाता है.शरीर के स्वास्थ्य से लेकर हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने तक टमाटर का अहम रोल होता है।जहा डॉक्टर स्वस्थ्य बनने के लिए टमाटर खाने की सलाह देता है वही आज ये टमाटर डराने लगा है। अरे जनाब ,मैं टमाटर के दामों की बात नहीं कर रही बल्कि दक्षिण भारत में फ़ैल रहे टमाटर फ्लू” यानि टोमैटो फ्लू के बारे में बात कर रही हूँ । अभी तो कोरोना भी पूरी तरह से गया नहीं कि ऐसी ऐसी नई बीमारिया एंट्री कर रही है। ये बीमारी बिलकुल नयी है जिस कारण इसका खौफ लोगो में बना हुआ है. ओडिशा में ही टॉमेटो फ्लु से 1 से 9 साल की उम्र के 26 बच्चे पीड़ित हो चुके हैं.अधिसूचना के मुताबिक टॉमेटो फ्लु हैंड फूट एंड माउथ डिजीज (Hand foot and mouth disease) का क्लीनिकल वैरिएंट है. यह स्कूल जाने वाले बच्चों को अधिकतर अपनी चपेट में लेता है. तो आज मैं आपको बताऊगी टोमैटो फ्लू क्या है ? इसके लक्षण क्या है ? और सबसे जरूरी बात टोमैटो फ्लू का इलाज़ क्या है?

टमाटर से संबंध नहीं

सबसे पहले हम जानते है कि टोमैटो फ्लू क्या है। टोमैटो फ्लू वायरल बीमारी है जो ज्यादातर 10 साल से कम उम्र के बच्चों में होती है। अब ये मत सोचना की हम टमाटर खाना बंद कर देते है तो ये फ्लू नहीं होगा। अरे भई ऐसा कुछ नहीं है। इस वायरल बीमारी का संबंध टमाटर से बिलकुल नहीं है ,बस इस बीमारी में बच्चे का शरीर टमाटर की तरह लाल जरूर, हो जाता है टमाटर की तरह लाल निशान हो जाते है इस कारण इस वायरल बुखार का नाम टमाटर फ्लू यानि टोमैटो फ्लू रखा गया है।

टोमैटो फ्लू के लक्षण

1. ये रोग अभी अज्ञात है। पर कुछ विशेष्ज्ञ डेंगू और चिकनगुनिया को इसका कारण बता रहे है जो केवल छोटे बच्चे पर हमला कर रहा है। टोमैटो फ्लू के कुछ लक्षण भी सामने आये है

2. शुरूआत में टॉमेटो फ्लु या टॉमेटो फीवर (Tomato Fever) होने पर बुखार आने लगता है, खाना खाने की इच्छा नहीं होती, गले में सूजन महसूस होती है. साथ ही छाले हो सकते हैं जो जीभ, मसूड़े, गाल, हथेली और तलवों पर नजर आ सकते हैं. 

3. जैसे की तेज बुखार ,बड़े फफोले ,त्वचा में खराश ,जुखाम ,नाक बहना ,शरीर में दर्द और जोड़ों में सूजन आदि।

4. जैसा की मैंने बताया की ये एक वायरल बीमारी है तो ये छूने से भी फैलती है तो अब आपको अपने बच्चो का बेहद ख्याल रखना होगा कि वो किसी पीड़ित के करीब न जाये।

टोमैटो फ्लू का इलाज़

1.तो चलो अब टोमैटो फ्लू का इलाज़ और जान लेते है। वर्तमान में तो इस फ्लू का विशिस्ट उपचार नहीं है पर फिर भी आपके बच्चे को टोमैटो फ्लू हो गया है.तो अपने घर या आस पास सफाई का ध्यान जरूर रखे।

2. बच्चे को निशानों पर खुजलाने न दे ,

3. इस बीमारी से शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो बच्चे को पानी और जूस पिलाते रहे।

4. और हाँ जैसे ही आपको अपने बच्चे में टोमैटो फ्लू के ये लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए। किसी भी गलत अफवा का शिकार न हो।

टोमैटो फ्लु से सावधानियां 

1. इंफेक्शन (Infection) हो जाने पर अलग रहना, गर्म पानी में स्पोंज डुबाकर शरीर की सफाई करना जरूरी है. 

2. इस फ्लु के छोटे बच्चों में ज्यादा फैलने का एक कारण उनका हर चीज को मुंह में लेना भी है. संक्रमित और गंदी चीजें बच्चों (Children) की इस आदत की वजह से उन्हें टॉमेटो फ्लु से पीड़ित कर सकते हैं. कोशिश करें कि बच्चे अपने खिलौने, कपड़े खाना आदि संक्रमित बच्चों से शेयर ना करें. 

ये भी देखिये :-टैटू बनवाने से हो सकते है जानलेवा बीमारी का शिकार ,कही आप भी नहीं है HIV पॉजिटिव ?

Exit mobile version