Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Tooth Cavity: दांतों की कैविटी के लिए रामबाण इलाज, इस तरह दूर होगा दर्द

Tooth Cavity: दांतों की कैविटी के लिए रामबाण इलाज, इस तरह दूर होगा दर्द

आजकल तो आम सी बात हैं दांतों में दर्द होना या सड़न होना। सड़न के कई कारण हो सकते हैं। सड़न को हम कीड़े लगना भी कह सकते हैं. ज्यादातर पीछे जो दांत होते हैं वही सड़न यानी Cavity होती है. बस यही कारण हैं कैविटी अंदर ही अंदर दांतों को खोखला कर देती है. दांतों पर काले रंग की कैविटी नजर आती है. इस कैविटी से दांत खोखले और हो जाते हैं और दांत के टूटकर गिरने की नौबत आ जाती है. दूसरी और दांतों में दर्द, दांतों का पीलापन और मुंह से खून आना जैसे लक्षण नजर आते हैं

कैविटी Cavity के घरेलू उपाय

इस कैविटी को दूर करने के लिए लोग नहीं पता क्या क्या प्रयोग करते हैं महंगी से महंगी टूथपेस्ट आदि। लेकिन आप हम आपको बताने जा रहे हैं, इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय

लहसुन (Garlic)

कैविटी से छुटकारा पाने के लिए लहसुन बेहद कारगर है. रोजाना खाली पेट लहसुन खाये। इसके अलावा लहसुन को कूटकर कैविटी वाले दांत पर लगा ले.

लौंग का तेल (Clove Oil)

2 से 3 बार दिन में लौंग का तेल का इस्तेमाल करने पर कैविटी ठीक हो सकती है. रूई में इस तेल को डालकर कैविटी वाले दांत यानि सड़न पर लगाए।

अंडे का छिलका

दांतों की कैविटी को दूर करने के लिए अंडे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. सबसे पहले अंडे का छिलका धो ले और सुखा दे. इस छिलके को पीसकर पाउडर बनाएं और बेकिंग सोडा डालें. इसे बस कुछ देर दांतों पर घिसे और धो लें.

अमरूद के पत्ते

एंटीमाक्रोबियल गुणों से भरपूर अमरूद के पत्तों को कैविटी (Tooth Cavity) दूर करने में अच्छा माना जाता है.माउथवॉश बनाने के लिए अमरूद के पत्तों को छोटे टुकड़ों में तोड़कर पानी में उबाल लें. इस पानी से आपको कुल्ला करना हैं.

Exit mobile version