Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
क्यों बढ़ रहे हैं युवाओं में हार्ट अटैक के केस? सिद्धार्थ शुक्ला और KK तक हुए....

क्यों बढ़ रहे हैं युवाओं में हार्ट अटैक के केस? सिद्धार्थ शुक्ला और KK तक हुए कार्डियक अरेस्ट के शिकार

स्टार की मौत उन युवाओं के लिए एक अलर्ट है, जो अब तक ये समझते रहे हैं कि कम उम्र में हार्ट अटैक नहीं आ सकता है। फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला हो या फिर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर KK, दोनों की मौत की वजह हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट ही थी।इसमें 30% पीड़ित लोग अस्पताल पहुंचने से पहले ही मर जाते हैं। हार्ट अटैक जैसी बीमारी पहले बड़ी उम्र के लोगो में होती थी।

1 घंटे में मौत

लेकिन आजकल युवाओं के बीच इसके बढ़ते मामलों की वजह से यह एक चिंता का विषय बन गया है। कार्डियक अरेस्ट एक इमरजेंसी मेडिकल स्थिति है, जिसमें व्यक्ति का हृदय अचानक फंक्शन करना बंद कर देता है,ये खतरनाक हो सकता है क्योंकि कई बार इसके लक्षण दिखने के 1 घंटे के अंदर ही व्यक्ति की मौत हो सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि हम इससे संबंधित वजह को समझें। सडेन कार्डियक अरेस्ट का खतरा 30 से 35 साल की उम्र के बाद किसी को भी हो सकता है। खासकर उन लोगों में जिनमे हार्ट पंपिंग कैपेसिटी (हृदय की खून को पंप करने की क्षमता) 40% से कम होती है, उनको इसका खतरा बहुत ज्यादा होता है।

पुरुष शिकार

युवाओं में इन दिनों इसके मामले काफी बढ़े हैं और इसका एक ही कारण हैं। वो हैं तनाव है.जैसे जैसे उम्र बढ़ती हैं. सीएडी के बढ़ने के मामले सामने आते हैं। महिलाओ की तुलना में पुरुषो में यह समस्या ज्‍यादा होती है, यही वजह है कि अअचानक चानक होने वाली कार्डियक मौतों के शिकार पुरुष ही ज्‍यादा बनते हैं। ऐसे भी कई मामले देखे गए हैं जब ज्यादा व्‍यायाम के तुरंत बाद व्‍यक्ति की मौत हो गई।

ये भी देखिये:- धरती में समाने के बाद माँ सीता पहुंची यहाँ, मंदिर की सुरंग लेकर जाती हैं पाताल लोक, जाने पूरी कहानी

Exit mobile version