7 अप्रैल 2023 को वर्ल्ड हेल्थ डे के रूप में मनाया जाएगा इस दिन कई तरीके की स्वास्थ संबंधी सम्सायाओं के बारे में लोगों में जाग्रुक्ता फैलाना है। अक्सर शरीर में हो रही लगातार समस्याओं को लोग नजर अंदाज करते है। नतीजा किसी घातक बिमारी का उन्हें सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदी आपके शरीर में किसी कारण निरंतर दर्द होते आ रहा है तो इसे भूल से भी नजरअंदाज ना कीजिए ऐसा करने से आपका उस समस्या से छुटकारा पाना मुश्किल होजाएगा आज हम आपके लिए कुछ ऐसी आम समस्या के बारें में बताने जा रहे है जो है तो काफी आम लेकिन आगे चलकर घातक बिमारी का रूप ले सकती है।
हमारे व्यस्थ दिनचर्या के कारण अक्सर हमें जिन समस्याओं से जूझना पड़ता है उसमें से कुछ समस्या बेहद आम है। जिसका जिक्र शायद ना किया जाता हो इन समस्याओं में शामिल सबसे आम दर्द सिर दर्द, पैर में दर्द, जोड़ो में दर्द, कमर दर्द इन दर्द का जिक्र अक्सर हर किसी के से सुन ने को मिल ही जाता है। हरेक व्यक्ति कमर दर्द, पैर में दर्द या फिर सिर में दर्द का शिकार है। लेकिन इन समस्या का आम होने के कारण लोग इसे नजरअंदाज कर देते है।
सिर दर्द की समस्या कितनी आम है। इसका जिक्र आते ही हमने अपने करीबियों से ऐसा कहते सुना है कि सिर दर्द ही तो है जल्द ठीक हो जाएगा लेकिन अगर आपको निरंतर सिर का दर्द सता रहा है तो इसे अंदेखा ना कीजिए क्यूंकी इसके पीछे कई कारण हो सकते है। उनमें से मुख्य कारण नींद ना पूरा होना, आंखो पर लगातार ज्यादा दबाव पड़ना घातक बिमारी का रूप धारण कर लेती है। इस दर्द में कमर दर्द भी कितना आम है अक्सर देर तक स्थिरता से काम करने के कारण लोगों को कमर दर्द से जूझना पड़ता है। इसके लिए आप एक उपाय को अपना सकते है। जिस कुर्सी पर आप काम करते है उसी जगह शरीर को थोड़ा बोहत फिजीकल एक्टीविटीज की जा सकती है। जिस से शरीर एक जगह स्थिर रह कर भी कुछ मूवमेंट करे
बात करें पैर में दर्द होने की तो बता दें अक्सर लोगों को उनके पैर में दर्द होने की शिकायत रहती है। अब इसे नजर अंदाज करना किसी बिमारी का रूप कैसे ले सकता है इसके बारें में जानकारी देते हुए बता दें डीप वेन थ्रॉमेबोसिस या फिर पेरीफेरल आर्टरी बीमारी का संकेत हो सकता है। जो निरंतर आपके पैर में हो रहे दर्द का कारण बन सकता है। अगर आप दर्द से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो किसी नजदीकी डॉक्टर के पास जाकर इसकी जांच करवा ले जिस से जल्द से जल्द आपको दर्द से आराम मिल सके
आप सभी इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपने खान-पान में बदलाव कर सकते है। अक्सर पोषक तत्व ना मिलने के कारण लोगों में ऐसी बिमारी का संकेत मिलना शुरू हो जाता है। लेकिन सेहत का ध्यान रखने के लिए ये काफी अहम है कि आप अपने खान-पान का खास ख्याल रखें जिस से की ऐसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े
Disclaimer: इस लेख का सबंध पाठक के लिए जाग्रुक्ता और केवल जानाकारी देना है। इस लेख से संबंधित जानकारी को News1india का किसी भी रूप से लेना देना या फिर दावा और जिम्मेदारी नहीं। अतः पाठकों से विनम्र निवेदन है कि वह एक बार इस क्षेत्र में निपुण चिकित्सक की सलाह जरूर लें