Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश के रण में सीएम धामी, बोले- घोड़े या झाड़ू में नहीं, कमल के फूल पर लक्ष्मी जी

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) रण में प्रचार करने उतरे हैं. यहां सीएम धामी ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चौपाल विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा, लक्ष्मी जी हाथ में नहीं आती, घोड़े या झाड़ू में नहीं आती, सिर्फ कमल के फूल में ही आती हैं.

सीएम धामी ने आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न का बटन दबाकर एक बार फिर से भाजपा (BJP) सरकार बनाने के लिए वोटों का आह्वान किया है. हिमाचल प्रदेश के चौपाल विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्य की सीमाओं का रेखांकन होने के बाद भी हमारे दिल के रिश्ते एक हैं। दिलों का सीमांकन नहीं हुआ है.

इस कड़ी में भाजपा प्रदेश भर के सभी विधानसभाओं में रैलियों का आयोजन कर अपना प्रचंड प्रचार अभियान शुरू कर चुकी है. जेपी नड्डा आज केलांग, मनाली और अखाड़ा बाजार, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चराह, चम्बा और नूरपुर में, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बद्दी, नाहन और परवाणू, उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चौपाल और नारंग, अनुराग ठाकुर श्री नयना देवी, मंगल पांडे ठियोग, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर और शांता कुमार सुलह में रैलियों को संबोधित करेंगे.

BJP ने आज 30 स्टार प्रचारक मैदान में उतारे

हिमाचल विधानसभा के चुनावी दंगों में 413 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं जबकि कुल 92 उम्मीदवार मैदान से बाहर हो गए हैं. राज्य के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में सबसे ज्यादा 91 उम्मीदवार हैं. कांगड़ा 91, मंडी 67 शिमला जिले में कुल 50, चंबा में 24, बिलासपुर में 29 और सिरमौर में भी 29 उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतरे हैं। इनके अलावा सोलन 32, ऊना 26, हमीरपुर 32, कुल्लू 24, लाहौल-स्पीति तीन और किन्नौर पांच से उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.

हिमाचल में BJP की सरकार जरूर बनेगी- CM जयराम

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत चंबा के चुराह में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा,
जब 2 बार यानि की 10 साल कोई चुनाव जीत जाता है तब लोग इस बात को देखते हैं कि 5 साल के लिए मौका दिया था उसमें काम ठीक किया तो दुबारा मौका दिया, फिर तीसरी बार ये बात आती है कि ये ही चाहिए, ये ही कर सकता है. आपको बता दें कि, मतदान 12 नवंबर को होना है. नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाने हैं.

इसे भी पढ़ें – J&K Employment Fair: रोजगार मेले में बोले PM मोदी, कहा- जम्मू-कश्मीर के इतिहास में यह दशक सबसे अहम

Exit mobile version