Himachal Election 2022: क्या हिमाचल में ठाकुर ही होंगे अगले किंग, किस पार्टी का कौन CM दावेदार, ये हैं संभावित नाम

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Election 2022) के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है. जिसके बाद 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे और तय होगा कि बीजेपी की सरकार बनेगी या कांग्रेस या फिर आप की जीत हुई है. लेकिन अब से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि राज्य का अगला संभावित सीएम कौन होगा.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन वे खुद वोट नहीं डाल पाएंगेय फतेहपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया भी उनमें से एक हैं. इऩके बाद कांगड़ा की ज्वालामुखी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र रवि भी वोट नहीं डाल पाएंगे. कसुम्पटी से भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज का वोट शिमला शहर में है. इस वजह से वो भी वोट नहीं डाल पाएंगे.

किस पार्टी का कौन CM दावेदार

प्रदेश में जय राम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं और उन्हें सिराज निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी ने मैदान में उतारा है. वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पांच बार विधायक रह चुके हैं. सुखविंदर सिंह नादौन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वह पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं और कांग्रेस के सत्ता में आने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक के रूप में देखा जा रहा है. इनके अलावा, पार्टी ने हरोली विधानसभा क्षेत्र से मुकेश अग्निहोत्री को मैदान में उतारा है. प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष हैं. वह दिवंगत कांग्रेस के दिग्गज और छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं.

इसे भी पढ़ें – Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश के रण में सीएम धामी, बोले- घोड़े या झाड़ू में नहीं, कमल के फूल पर लक्ष्मी जी

Exit mobile version