HONDA EM1 युवाओं के लिए तैयार किया गया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत

EV SCOOTER LAUNCHING

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी डिमांड देखने को मिल रही है। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो प्रैट्रोल स्कूटर की खरीदी करना पसंद करते है। उसके पीछे के कई कारण हो सकते है जिसमें मुख्य कारण स्कूटर की बनी बॉडी को लेकर हो सकता है। कई यूजर्स स्कूटर की प्लास्टिक बॉडी होने के कारण उसकी खरीदी करने के ख्याल और ऑप्शन दोने से ही दूर रहते है। लेकिन कंपनियां अपने हर ग्राहक की पसंद को जानकर उनके लिए कुछ नया मार्केट में लाने के प्रयास में रहती है। आज हम ऐक ऐसी ही ईवी स्कूटर की जानकारी आपके लिए लाए है जिसकी खरीदी करने का ख्याल आप शायद ही दूर कर पाएं आइए जानते है।

HONDA ELECTRIC MOPAD 1 LAUNCHED IN INDIA

नाम से स्कूटर के लुक पर मत जाइएगा होंडा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लेकर के आने की तैयारी कर रही है। कीमत से लेकर के सब चीज़ों में बेहद खास है कंपनी की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहक इस स्कूटर को HONDA EM1  के नाम से जान सकते है। बता दें नाम में दिया हुआ EM का मतलब इलेक्ट्रिक मोपेड है।  वहीं इस स्कूटर को मार्केट में युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। आइए एक नजर लॉन्च हुए इस स्कूटर की कीमत पर डालते है।

HONDA ELECTRIC MOPAD 1 की कीमत

बात करें इसकी कीमत की तो बता दें ये स्कूटर मार्केट में अन्य स्कूटर का भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है। अन्य स्कूटर से कम कीमत में इसे मार्केट में उतारा गया है। इच्छुक ग्राहक इसे मात्र 77,000 हजार रुपये एक्स शोरुम शुरूआती कीमत में खरीदी कर सकते है। बात करें इसकी उपलब्धता की तो फिलहाल कंपनी ने इसे मार्केट में नहीं उतारा है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की इसे जून 2023 में कंपनी मार्केट में लॉन्च कर पेश कर सकती है।

HONDA ELECTRIC MOPAD 1 स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version