Corona को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना सतर्क, क्या है तैयारियां?

बुलंदशहर : जिस तरह से गर्मी बड़ी है तो उसी तरह सर्दी खांसी फीवर जैसी बीमारी भी लोगों में बढ़ने लगी है। वहीं पर कोरोनावायरस के केस भी दोबारा से निकल रहे है। जांच में प्रतिदिन 5 से लेकर लगभग दस से बारह पॉजिटिव केस जनपद में कोरोनावायरस प्रतिदिन निकाल रहे हैं। वही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारी किए हुए हैं।

सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह ने बताई ये बात

बुलंदशहर सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। बीते 2 दिन पहले मॉक ड्रिल कराया गया था तो वही जनपद में 5 आइसोलेशन हॉस्पिटल ऑक्सीजन और डॉक्टर स्टॉप से पूरी तरह से एक तैयार हैं जिला हॉस्पिटल में भी आइसोलेशन बोर्ड तैयार है, जिसमें डॉक्टर से लेकर स्टाफ नर्सों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। फिलहाल जितने भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं वह सारे केस होम आइसोलेशन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए हैं। जनपद में कोरोनावायरस के 51 केस एक्टिव हे।

फिलहाल अगर हम रिकवरी की बात करें तो प्रतिदिन 3 से 4 पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी भी हो रही है। सीएमओ विनय कुमार सिंह की जनपद वासियों से अपील है कि सभी मास्क का प्रयोग करें और हाथ सेनीटाइज करते रहे और उचित दूरी बनाए और जरूरी हो तब ही भीड़भाड़ वाले इलाके में जाएं।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version