Hrithik Roshan इस दिन Saba Azad संग लेंगे सात फेरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई डेट

नई दिल्ली: अपनी कमाल की एक्टिंग और डेशिंग लुक से पर्दे पर छा जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आजकल अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ ऋतिक को कई बार पैपराजी ने स्पॉट किया है।

कभी साथ डिनर करते हुए तो कभी बी-टाउन की पार्टी में साथ एंट्री करते हुए। इतना ही नहीं अभी कुछ दिनों पहले ही इन दोनों कपल्स को किस करते हुए भी देखा गया था। अब ऋतिक और सबा को लेकर ही ख़बर आई है कि वे इसी साल शादी करने जा रहे हैं।

बता दें, कि सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल होते ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि ऋतिक और सबा आजाद इसी साल शादी करेंगे।

इस ट्वीट को बॉलीवुड की न्यूज के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है, ऋतिक रोशन और सबा आजाद नवंबर 2023 को शादी करने जा रहे हैं। बता दें, कि इस ख़बर के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ऋतिक के फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है। अभी इस बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

आपको बता दें, हाल ही में इस कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें ऋतिक सबा को किस करते हुए नज़र आ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से इन दोनों सेलेब्स के बीच कुछ ज्यादा ही नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।

Exit mobile version