लद्दाख में 26 जवानों से भारी बस नदी में गिरी, हुई 7 की मौत

Army Bus Fell in shyok: लद्दाख में 26 जवानों को ले जा रही बस नदी में गिर गई है। हादसे में सात जवानों की मौत हो गई है और कई जवानों के घायल होने की ख़बर है।

हादसे के तुरंत बाद जवानों का रेस्क्यू किया गया, कई जवानों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया लेकिन बावजूद इसके हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई और कई जवानों को गहरी चोटें आई हैं।

हादसा थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर हुआ। जहां बस श्योक नदी (Army Bus Fell in shyok) में करीब 50-60 फीट नीचे गहराई में गिर गई। हादसे में सेना के सभी जवान घयाल हो गए। सभी जवानों को परतापुर के 403 फिल्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और लेह से सर्जिकल टीमों को भी परतापुर भेजा गया था। लेकिन इनमें से 7 जवान को मृत घोषित किया जा चुका है।

इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए जवानों की मदद के लिए एयरफोर्स से भी संपर्क साधा गया है। उन्हें इलाज के लिए वेस्टर्न कमांड भेजा जा सकता है। इसके अलावा फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बस कैसे फिसलकर नदी में गिरी, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है।

इस घटना को लेकर सेना की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। लेकिन शुरूआती जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस ट्रांसिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान पर जा रही थी और उसी दौरान ये हादसा हुआ।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version