IND vs AUS 4th T20 Match:
IND vs AUS एक कड़े मुकाबले वाली T20I सीरीज़ में अपनी टक्कर जारी रखेंगे, यह उनका चौथा मैच होगा।
टी20 सीरीज के तीन मुकाबले हो गए हैं। वहीं पांच मैचों की सीरीज के दो मुकाबले बचे हैं। सीरीज़ 1-1 से बराबर है। भारत ने पिछले रविवार को होबार्ट में 186 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौंका दिया, जिसमें वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा की अनूठी जोड़ी ने टीम को जीत दिलाई। तीसरे टी-20 में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं।
कब और कहां खेला जाएगा चौथा टी20?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच गुरुवार, 6 नवंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के शहर गोल्ड कोस्ट में होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला जाना है।ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।वहीं मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 1 बजकर 15 मिनट पर मैच का टॉस होगा।
क्रिकेट लवर्स कहा देख पाएंगे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज के बाकी तीनों मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही हुई। वहीं चौथा टी20 मैच भी स्टार स्पोर्ट्स पर ही दिखाया जाएगा। इसके साथ ही इस मैच को DD स्पोर्ट्स भी देख सकते हैं।
सीरीज के चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्यकुमार एंड कंपनी की भिड़ंत आज ऑस्ट्रेलिया से क्वींसलैंड के मैदान पर होनी है।भारतीय टीम एक बार फिर आखिरी मैच के प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
IND बनाम AUS चौथा T20I मैच प्लेइंग XI, पूरी टीम
टीम इंडिया के प्लेयर्स , 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, जितेश शर्मा , शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स ,11: मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श , जोश इंगलिस , ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन और बेन ड्वार्शुइस।




