IND vs WI: केएल राहुल, जडेजा के बाद ध्रुव जुरेल ने भी जड़ा शतक, बने रिकार्ड और भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़

जवाब में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में महज 162 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। त्रिपल सेंचुरी के चलते भारत बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रहा। भारतीय टीम ने दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में पांच विकेट पर 448 रन बनाए। भारत ने इस तरह अब तक 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। स्टंप्स के समय जडेजा 176 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 104 रन और वाशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

एशिया कप में मिली जीत के बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतर चुकी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत अपना पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेल रहा है। जहां भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार बॉलिंग करते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 162 रनों पर ढेर कर दिया तो वहीं बैटिंग में शुभमन गिल एंड कंपनी ने धमाकेदार शुरूआत की। भारतीय टीम ने दूसरे दिन दो विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया। गिल और राहुल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। शुभमन गिल ने जहां अर्धशतक लगाया, वहीं राहुल ने पहले सत्र में शतक पूरा किया। गिल पचासा लगाने के बाद क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके और 50 रन बनाकर आउट हुए। राहुल और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई।

इस दौरान राहुल के बल्ले से करीब नौ साल बाद घरेलू जमीन पर टेस्ट निकला। राहुल ने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। भारतीय सरजमीं पर उनका दूसरा टेस्ट शतक रहा। उन्होंने 190 गेंदों पर शतक पूरा किया। लंच ब्रेक के बाद राहुल अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और उन्हें वॉरिकन ने कैच आउट कराया। राहुल 197 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर आउट हुए। राहुल और गिल के पवेलियन लौटने के बाद जुरेल और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। इस दौरान जुरेल के बल्ले से करियर का पहला टेस्ट शतक निकला। जुरेल टेस्ट में सैकड़ा जड़ने वाले भारत के 12वें बल्लेबाज बने। जुरेल और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी हुई जिसे पियरे ने जुरेल को आउट कर तोड़ा। जुरेल 210 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 125 रन बनाकर आउट हुए।

जुरेल के आउट होने के बाद जडेजा ने भी गियर बदला और तेजी से खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। जडेजा ने शतक लगाने के बाद अपने चिर परिचित अंदाज में बल्ले को तलवार की लहराकर जश्न मनाया। जडेजा स्टंप्स तक क्रीज पर टिके रहे और दूसरे दिन नाबाद रहकर पवेलियन लौटे। जडेजा और सुंदर की कोशिश तीसरे दिन भारत की बढ़त को और विशाल करने पर टिकी होंगी, जबकि अगर वेस्टइंडीज को मैच में वापसी करनी है तो भारतीय टीम की पारी जल्द ऑलआउट करनी होगी।

इस साल यह तीसरा मौका है जब एक ही पारी में भारत के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के दौरान यशस्वी जायसवाल, गिल और ऋषभ पंत ने एक ही पारी में शतक लगाए थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ ही मैनचेस्टर टेस्ट में एक पारी में गिल, जडेजा और सुंदर ने शतक जड़े थे। यह चौथी बार है जब एक कैलेंडर वर्ष में भारत के तीन या इससे अधिक बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाए हैं। इससे पहले, 1979, 1986 और 2007 में भी ऐसा हुआ है।

जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में अब तक पांच छक्के लगा चुके हैं और वह टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। जडेजा ने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा जिन्होंने अपने करियर में 78 छक्के लगाए हैं। वहीं, जडेजा अब तक 80 छक्के लगा चुके हैं। इस मामले में जडेजा से आगे पंत (90 छक्के), वीरेंद्र सहवाग (90 छक्के) और रोहित शर्मा (88 छक्के) हैं। बता दें, अहमदाबाद टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (36) और साई सुदर्शन (7) गुरुवार को ही पवेलियन लौट गए थे। भारत के लिए जहां पहले दिन गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया था, वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजों का बोलबाला रहा।

Exit mobile version