सपा MP इकरा हसन ने BCCI को सुनाई खरी-खरी, TEAM INDIA को ASIA CUP में मिली जीत की कुछ ऐसे दी बधाई

इकरा हसन और प्रिया सरोज ने टीम इंडिया को दी एशिया कप 2025 के जीत की बधाई, इकरा ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के नहीं खेलने की थी मांग, बीसीसीआई पर लगाए थे आरोप।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। गजब का संयोग कहें या अजब का प्रयोग। जो 41 सालों में नहीं हुआ, वह 28 सितंबर को हुआ। टीम इंडिया पहली बार एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ी। जीत-हार के लिए 22 गज की पिच पर बैट-बॉल के जरिए पलटवार हुआ। दोनों देशों के राजनीतिक दलों के नेता, पूर्व क्रिकेटर्स भी क्रिकेट के मैदान पर उतर कर जुबान से ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे। सबकी नजरें भारत पर थीं। पाकिस्तानी भी अपनी टीम के लिए दुआ कर रहे थे। आखिर में सूर्या एंड कंपनी ने एशिया कप पर कब्जा कर लिया और भारतीयों ने रात 12 बजे दीपावली मनाई। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य दूसरे नेताओं ने भारतीय टीम को बधाई दी। लेकिन कांग्रेस की तरफ से टीम की जीत पर दो शब्द भी नहीं बोले गए। वहीं सपा सांसद ने एक्स के जरिए टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

41 साल के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप का फाइनल मुकबला दुबई में खेला गया। इस महामुकाबले से ठीक पहले जीत-हार को लेकर दोनों देशों की तरफ से दावे किए गए। कुछ ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत-पाक के इस मैच का बहिष्कार कर रहे थे। लोगों ने पहले मैच का बायकाट भी किया था। कांग्रेस समेत अन्य दूसरे विपक्षी दल मैच के बहिष्कार के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे थे। इनसब के बीच टीम इंडिया मैदान पर उतरी। पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर 9वीं बार एशिया कप पर कब्जा जमाया। भारत की प्रचंड जीत पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारतीय टीम की जीत पर कुछ नहीं बोला गया। लेकिन सपा सांसद इकरा हसन ने टीम इंडिया की जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

भारत और पाकिस्तान मैच से दो दिन पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कैराना की सपा सांसद इकरा हसन भी मैच के बहिष्कार के पक्ष में दिखीं। इकरा ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम भी पाक के साथ मैच नहीं खेलना चाहती थी। लेकिन बीसीसीआई ने उन पर दबाव बनाया और मैच करवाया। इकरा हसन ने सरकार पर आरोप लगाया है कि इस मैच में देशभक्ति से ज्यादा आर्थिक लाभ में दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि यह भी साफ है कि इसमें कितने और किन लोगों के आर्थिक हित जुड़े हैं। इकरा ने बीजेपी के राष्ट्रवाद को एक दिखावा बताया। भगवा पार्टी की आलोचना करते हुए इकरा हसन ने कहा बीजेपी ने पैसों के लिए देशभक्ति बेच दी है। उस राजनीतिक कार्यक्रम का क्या हुआ जिसके लिए नरेंद्र मोदी को पहलगाम हमले पर छाती पीटनी पड़ी और उस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की पत्नियों के माथे से सिंदूर पोंछा गया। बीजेपी का राष्ट्रवाद और देशभक्ति पाखंड है।

इकरा ने यह भी याद दिलाया कि भारत पहले भी सुरक्षा और आतंकवाद के कारण ऐसे अंतरराष्ट्रीय मैचों से पीछे हट चुका है। उन्होंने कहा कि कई क्रिकेटरों ने पाक के खिलाफ मैच का विरोध किया था। इकरा ने कहा कि बीसीसीआई और बीजेपी दोनों सिर्फ पैसे से प्यार करते हैं। बीजेपी और बीसीसीआई को इंसानों से मोहब्बत नहीं है। हम तो यहि चाहते थे कि भारत पाकिस्तान के मैच का बायकाट करे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीसीसीआई ने चंद डालरों के चलते मैच करवाया। बीसीसीआई के कहने पर सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए। ये गलत है। अगर आप क्रिकेट खेलते हैं तो हाथ मिलाने में क्या परहेज है। सूर्यकुमार पर हाथ नहीं मिलाने के दबाव बनाया गया। वह एक खिलाड़ी हैं। पर बीजेपी वालों ने उनके साथ भी सियासत की। हालांकि इकरा हसन ने ऐलान किया था कि एशिया कप पर भारत का ही कब्जा होगा। पाकिस्तानी टीम भारतीय के सामने मेमना साबित होगी।

इकरा हसन ने जो कहा वह सच साबित हुआ। भारतीय टीम शेरों की तरह मैदान में खेली। पाकिस्तान को एशिया कप में हराकर चैंपियन बनी। भारत ने फाइनल मुकाबले में पाक पर शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया स्वदेश लौट आई है और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी खेल रही है। एशिया कप में मिली जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की जय-जयकार हो रही है। इकरा के साथ ही प्रिया सरोज ने टीम इंडिया की जीत की बधाई दी है। प्रिया सरोज ने एक्स पर रिंकू सिंह के बारे में भी लिखा। अपने होने वाले पति की जमकर सराहनी की।

Exit mobile version