नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज का चौथा मुकबाला कैरारा के मैदान में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए। जवाब में आस्ट्रेलिया टीम 119 रन पर आलआउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। फिरकी के सामने कंगारू बैटर नाचते नजर आए।
कैरारा के मैदान में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मचिल मार्श ने जीता। भारत की ओर से अभषिक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने के लिए आए। अभिषेक ने 26 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए शिवम दुबे ने 22 रन बनाए। भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार फिर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे। सूर्यकुमार यादव 20 रन बनाकर आउट हो गए। सबकी नजर तिलक वर्मा पर थीं, लेकिन उनका बल्ला इस मैच में भी नहीं चला और तिलक 5 रन ही बना सके।
तिलक वर्मा के बाद क्रीज पर जितेश उतरे। लेकिन वह भी 3 रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में भारत को सातवां झटका लगा, जब सुंदर 12 रन बनार आउट हो गए। आखिरी ओवर में अर्शदीप भी अपना विकेट गंवा बैठे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में भारतीय टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया। होबार्ट में टी20 खेलने वाली टीम ही इस मुकाबले को खेल रही है। वहीं ऑस्ट्रेलयिई टीम में चार बदलाव देखने को मिले। टीम में एडम जाम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप और बेन ड्वार्शुइस को शामिल किया गया था।
अगर आस्ट्रेलिया की बैटिंग की बात करें तो पूरी टीम 18.2 ओवर में ही 119 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने तीन और अक्षर पटेल व शिवम दुबे को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। सुंदर को दो गेंदों पर दो सफलताएं मिली हैं। उन्होंने पहले स्टोइनिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बार्टलेट को अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन पर बोल्ड हो गए।
ऐसे में भारत चौथा टी20 मैच में 48 रन से जीतकर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब दोनों टीमों का सामना आखिरी मुकाबले में आठ नवंबर को होगा, जिसमें जीत हासिल कर भारत 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा। बता दें कि, करैरा में खेले गए चौथे मुकाबले में भारत की तरफ से स्पिनरों ने शानदार बॉलिंग की। पॉवरप्ले में सूर्यकुमार ने स्पिन अटैक को लगा दिया। वरूण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की जोड़ी ने अपनी फिरकी में कंगारू बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाया। आस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्पिन के सामने पूरी तरह से फ्लाप साबित हुए










