India vs Ireland T20 Series: टीम का ऐलान, Hardik Pandya बने कप्तान

BCCI ने भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली 2 मैच की T20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान. आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को सौपी गयी भारतीय टीम की कप्तानी. राहुल त्रिपाठी का अच्छा प्रदर्शन देख उन्हें पहली बार दी गयी टीम में जगह.

IPL 2022 की चैंपियन टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को सौपी गयी भारतीय टीम की कप्तानी

New Delhi: ओपनर KL Rahul चोट के कारण रहेंगे आयरलैंड दौरे से बहार. राहुल की गैर मौजूदगी में आईपीएल विनिंग कप्तान हार्दिक पंड्या को सौपी गई भारतीय टीम की कमान. भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया वाईस कैप्टेन. राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में मिला मौका.

कौन है राहुल त्रिपाठी ?

भारत के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के शहर राँची के राहुल त्रिपाठी, भारतीय Uncapped Cricketer है. त्रिपाठी के रणजी और आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आखिर मिल ही गयी भारतीय टीम मे जगह. आईपीएल 2022 में Sunrisers Hyderabad में 8.5 करोड़ में हुए थे शामिल. 31 वर्षीय राहुल ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मैचों में 37.55 की औसत और 158.24 के स्ट्राइक रेट के साथ जड़े थे 413 रन.

IPL 2022 में Sunrisers Hyderabad में 8.5 करोड़ में हुए थे शामिल

भारत के लिए अच्छी खबर यह है की इंजरी से जूझते बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव की टीम में हुई वापसी. आयरलैंड के खिलाफ T20 टीम में मिडिल आर्डर सँभालते दिखेंगे सूर्यकुमार यादव. विकेटकीपर बैट्समैन संजू सैमसन को भी मिला टीम में मौका. आईपीएल 2022 की रनरअप टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे संजू. रिषभ पंत की गैर मौजूदगी में सैमसन करेंगे कीपिंग. वहीँ हार्दिक पंड्या का कप्तानी में साथ देते दिखेंगे भुवनेश्वर कुमार, उन्हें बनाया गया टीम का वाईस कैप्टेन.

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय T20 टीम मे कुल 17 खिलाड़ियों को मिला मौका. भारत बनाम आयरलैंड की T20 सीरीज में दो मैच खेले जाएंगे, जिसमे पहला मैच 26 जून और दूसरा 28 जून को Castle Avenue, Dublin के स्टेडियम में खेला जाएगा.

Castle Avenue, Stadium Dublin
Exit mobile version