यशस्वी ने 173 रन ठोककर तोड़ा ब्रैडमैन-सचिन और सोबर्स का रिकार्ड, भारत अब ऐसे करेगा वेस्टइंडीज का सूफड़ा साफ

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरूआत की।

नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरूआत की। केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली। चौथे नंबर पर गिल मैदान पर उतरे और जायसवाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए है। यशस्वी जायसवाल 173 रन पर नाबाद हैं। गिल भी 20 रन बना लिए हैं।

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था। भारत के पास वेस्टइंडीज लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरूआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए 50 व्लस रनों की साझेदारी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच रही। केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन जायसवाल आज कुछ अगल करने के इरादे से मैदान पर उतरे थे। उन्होंने अंगद की तरह क्रीज पर पैर जमा लिए। वेस्टइंडीज के बॉलर्स की चुन-चुन कर पिटाई की। जायसवाल ने मैदान के हर कोने में रन बनाए। पहले दिन के खेल समाप्ति तक जायसवाल 173 रन पर नाबाद हैं। उनके साथ शुभमन गिल भी 20 रन के साथ नाबाद पवेलियन लौटे।

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा। उन्होंने 145 गेंद पर शतक पूरा किया। वहीं सुदर्शन भी शतक के करीब पहुंच रहे थे तभी भारत को 251 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। जोमेल वारिकन ने साई सुदर्शन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह शतक से चूक गए और 165 गेंद में 12 चौके की मदद से 87 रन बना सके। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी निभाई। अब भारत की नजर दूसरे दिन के खेल पर टिकी होगी। भारत दिल्ली टेस्ट मैच जीतकर वेस्टइंडीज का सूफड़ा साफ करने के इरादे से मैदान में दूसर दिन उतरेगा। भारत सीरीज को 2-0 से जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगा।

भारतीय क्रिकेट के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में अपना सातवां शतक जड़कर खुद को विश्व क्रिकेट के महान नामों की सूची में शामिल कर लिया है। विश्व क्रिकेट में किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए इतनी जल्दी सात शतक बनाना काफी बड़ी उपलब्धि है। यशस्वी ने न केवल भारत बल्कि दुनिया के टॉप ओपनर्स के बीच अपनी छवि मजबूत कर ली है। यह आंकड़ा यशस्वी के प्रदर्शन की गंभीरता और निरंतरता को दर्शाता है। यशस्वी ने अपने शानदार प्रदर्शन से खुद को इन क्रिकेट दिग्गजों के स्तर पर ला खड़ा किया है।

यशस्वी का यह शतक खास इसलिए भी है क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट में 24 साल की उम्र के होने से पहले सात या इससे ज्यादा शतक लगाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (12 शतक), सचिन तेंदुलकर (11 शतक), और सर गारफील्ड सोबर्स (9 शतक) ने ही 24 साल की उम्र के होने से पहले यशस्वी से ज्यादा शतक लगाए हैं। इसके अलावा जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ, एलिस्टेयर कुक और केन विलियम्सन ने भी अपने करियर में 24 साल की उम्र के होने से पहले सात-सात शतक बनाए।

यशस्वी जायसवाल ने 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था। अपने टेस्ट डेब्यू के बाद अब तक सात शतक जड़े हैं। यशस्वी के डेब्यू से लेकर अब तक भारत के अन्य सभी ओपनर्स ने मिलकर इस दौरान केवल छह शतक बनाए हैं। यशस्वी के टेस्ट डेब्यू के बाद से अन्य टीमों के ओपनर्स में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बेन डकेट हैं, जिन्होंने इस दौरान चार शतक बनाए हैं। यह आंकड़ा यह दिखाता है कि युवा ओपनर ने टीम के लिए कितनी जिम्मेदारी उठाई है और अपने निरंतर प्रदर्शन से खुद को सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल किया है। अब जायसवाल की नजर डबल सेंचुरी पर होगी। दूसरे दिन यशस्वी के पास डबल धमाका करने का मौका होगा।

 

Exit mobile version