साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-शमी को नहीं मिला मौका, पंत के साथ ही ये खिलाड़ी उड़ाएगा गर्दा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाडियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। टीम में एक बार फिर से ऋषभ पंत की वापसी हो गई है। पंत को उपकप्तान भी बनाया गया है। जबकि कप्तनी टीम इंडिया के प्रिंस के हाथों में होगी।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाडियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। टीम में एक बार फिर से ऋषभ पंत की वापसी हो गई है। पंत को उपकप्तान भी बनाया गया है। जबकि कप्तनी टीम इंडिया के प्रिंस के हाथों में होगी। हालांकि स्क्वड में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। अगर बात सरफराज खान और मोहम्मद शमी की करें तो दोनों का चयन नहीं हुआ। चयनकर्ताओं ने बैठक के दौरान दोनों के नामों पर विचार तक नहीं किया।

भारतीय टीम जल्द ही टेस्ट के लिए फिर से मैदान में उतरने जा रही है। सामने होगी साउथ अफ्रीका। जिसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तनी शुभमन गिल को सौंपी गई है। चोट से ठीक होने के बाद ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है। टेस्ट टीम में यूपी के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का भी चयन किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं किया गया। कुछ ऐसा सरफराज के साथ भी हुआ। उनका नाम भी लिस्ट से गायब था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो टीम खेलेगी, उसमें शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप शामिल हैं। भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ टेस्ट सीरीज में उतरेगी। जबकि स्पिन की बागडेर कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के हाथों पर होगी। चयनकर्ताओं ने देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में रखा है। नितीश कुमार रेड्डी आलराउंडर की भूमिका में होंगे।

बता दें, भारतीय टीम ने पिछली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर पर खेली थी। उस सीरीज में टीम ने कमाल का खेल दिखाया था। उस सीरीज से लेकर अब तक टीम में दो बदलाव किए गए हैं। ऋषभ पंत इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, इसलिए टीम से बाहर थे। इस दौरान ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी। इसके साथ ही एन जगदीशन को बैकअप कीपर के तौर पर टीम में जगह दी गई थी। अब जगदीशन बाहर हो गए हैं और पंत की उनकी जगह वापसी हो गई है। अब कीपिंग की पहली च्वाइस पंत ही होंगे। ध्रुव जुरेल को बतौर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है।

इसके अलावा एक और बदलाव गेंदबाजी में किया गया है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस बार टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आकाश दीप की एंट्री हो गई है। आकाश दीप की भी वापसी हुई है। प्रसिद्ध इस बीच इंडिया ए की टीम का हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें इस टीम में नहीं चुना गया है। बाकी टीम वैसी ही है, जैसी पहले वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान थी। सलामी जोड़ी के रूप में एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ आकाशदीप संभालेंगे।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डेंस में होगा। इसके बाद दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाएगा। सीरीज के मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होंगे, इसलिए काफी अहम सीरीज होगी। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपिनशिप की अंक तालिका में इस वक्त तीसरे नंबर पर है। उसकी कोशिश होगी कि सीरीज के दोनों मैच जीतकर अपना पीसीटी बढ़ाया जाए।

Exit mobile version