ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला T20 टीम का ऐलान, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

अखिल भारतीय महिला चयन समिति(All india womens selection committee) ने शुक्रवार 02 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें स्टार खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर को चोट के कारण टीम से बाहर रखा गया है।

भारतीय टीम 09 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टी20 सारीज का पहला मैच 09 दिसंबर, दूसरा 11, तीसरा 14, चौथा 17 और अंतिम मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल।

नेट गेंदबाज – मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर।

Exit mobile version