INDvENG : इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के इस दिग्गज को मिला आराम, जानिए क्या होगी चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

INDvENG: This veteran of the Indian team got rest against England, know what will be the Indian team for the fourth test

रांची। INDvENG पाँच मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जाना है। मैच के लिए भारतीय टीम रांची पहुंच चुकी हैं। लेकिन मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर यह जानकारी देते हुए कहा कि चौथे मैच से बुमराह को रिलीज तथा केएल राहुल के चोटिल होने के कारण उन्हें बाहर रखा गया है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के चौथे मैच से बाहर होने के बाद पडिक्कल टीम के साथ जुड़ेंगे, जिन्हें रांची टेस्ट में डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। उनके साथ तीसरे टेस्ट (INDvENG )के में टीम का हिस्सा नहीं रहे मुकेश कुमार को चौथे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया।

 यशस्वी की बदौलत भारत ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत, एलिस्टर कुक ने दिया बड़ा बयान

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Exit mobile version