Yashasvi Jaiswal: यशस्वी की बदौलत भारत ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत, एलिस्टर कुक ने दिया बड़ा बयान

यशस्वी जायसवाल PHOTO

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती तीन मुकाबला खेला जा चुका है. इस समय भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से स्टाल सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का तूफान देखने को मिला. इनको लेकर इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेंबाज एलिस्टर कुक ने भी बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे पूर्व सीएम कमलनाथ, बेटे नकुलनाथ का भी रूख साफ

टेस्ट इतिहास की भारत की सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. दरअसल इंग्लैडं को टीम इंडिया ने 434 रनों के बड़े अंतर से हराया है. इस मैच में स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से डबल सेंचुरी निकला. इन्होंने नाबाद 214 रनों की पारी खेली. उनके इस पारी को लेकर इंग्लैंड टीम के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने बड़ा बयान दिया है.

ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज यशस्वी

बता दें कि एलिस्टर कुक ने यशस्वी जायसवाल को लेकर डबल सेंचुरी पारी की तारीफ की. इस पारी के साथ इन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल यशस्वी का ये दो लगातार मैचों में दो दोहरे शतक थे. इसके साथ ही ये दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली और विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार दो मैचों में दोहरा शतक जड़ा है.

जायसवाल ने एक ही पारी में जड़े 12 छक्के

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद दोहरा शतक जड़ा. इस दौरान इन्होंने अपने बल्लेबाजी पारी 13 छक्के जड़े. इसको लेकर एलिस्टर कुक ने कहा है कि, यशस्वी जायसवाल अपनी एक पारी में मेरे पूरे करियर से भी ज्यादा छक्के लगाए हैं. दरअसल कुक ने अपने 12 साल लबे टेस्ट करियर में 11 छक्के लगाए हैं. जबकि जायसवाल ने एक ही पारी में 12 जड़ दिए.

Exit mobile version