INFINIX NOTE 30 स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा से लैस, इस दिन लेगा भारत में एंट्री, जानें कीमत

INFINIX NOTE 30 5G LAUNCHING IN INDIA

INFINIX NOTE 30 5G भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी की है। मार्केट में इस स्मार्टफोन को कम कीमत में लाया जा रहा है। आपको बता दें की शानदार खूबियों के साथ इस स्मार्टफोन को मार्केट में लाया जाने वाला है। यानी 108 मेगापिक्सल का कैमारा इस स्मार्टफोन में ग्राहक को मिलने वाला है।

INFINIX NOTE 30 5G PRICE IN HINDI  

कंपनी ने बजट सेगमेंट में शानदार स्मार्टफोन को मार्केट में लाने में तैयारी कर रही है। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 15,000 रुपये होने वाली है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कुछेक स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा आधिकारीक तौर पर किया जा चुका है। इच्छुक ग्राहक को इस हैंडसेट में इंटरस्टेलर ब्लू, मैजिक ब्लैक, सनसेट गोल्ड कलर ऑप्शन्स के साथ खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। हालांकि भारत में इसे 14 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। अगर आप इस कीमत में नया फोन तलाश रहें है तो कुछ समय इंतजार कर इसे अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है।

INFINIX NOTE 30 5G Specifications in hindi

6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन को मार्केट में लाया जाने वाला है। 240 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस कंपीन ने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंशन 6080 SOC पेश किया है। इसी के साथ स्मार्टफोन को संचालित किया जा सकता है। स्टोरेज के लिहाज से देखा जाए तो स्मार्टफोन में दो रैम वेरिएंट ऑप्शन मिलने वाले है। ग्राहक 4 जीब रैम के साथ 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ स्मार्टफोन की खरीदी कर पाएंगे इसी के साथ ग्राहक को  स्टोरेज ऑप्शन भी शानदार मिलने वाली है। यानी 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ इसे मार्केट में लाया जा रहा है।

 

डुअल रियर  कैमरा सेटअप के साथ प्राइमरी 108 मेगापिक्सल का कैमरा और सेकेंड्री कैमरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा  फोटोग्राफी लवर्स के लिए पेश किया गया है। इसी के साथ अगर आप सेल्फी  खिचवानें का शौक रखते है, तो कंपनी ने इसके लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया है। इसी कैमरे के साथ ग्राहक वीडियो कॉलिंग का आनंद ले पाएंगे

Exit mobile version