नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने यह दावा किया है की रूस अपने पूरी सैन्य ताकतों से यूक्रेन पर 24 घंटे के अंदर हमला कर देगा।उन्होंने कहा की हमारा देश हमेशा धमकियों के खिलाफ खड़ा होता है। वह समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ रूस के विरोध में एकजुट होगा। उन्होंने रूस पर कई पाबंदियां लगाते हुए यह बात डोनेत्स्क व लुहांस्क के लोगो से कही है।
स्कॉट मॉरिसन ने कहा की रूस यूक्रेन पर हमला करने की शुरुआत कर चुका है और अपने सैनिक हर एक दिन सीमा पर बढ़ाए जा रहा है। रूस की इस हरकत को उन्होंने अनुचित और अस्वीकार्य बताया। मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले के जवाब में तुरंत रूसी लोगों पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर देगी।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा हैं की रूस ने डोन्त्सक और लुहांस्क में 10000 सैनिक भेज दिए है जो की अलगाववादियों की मदद करेंगे। यूक्रेन के ख़ुफ़िया विभाग के मुताबिक़ डोन्त्सक और लुहांस्क में 5-5 हज़ार सैनिक भेज दिए और इसके आलावा 1500 से ज्यादा सैनिक हॉर्लीव्का में भेजे गए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने यूक्रेन की सीमा पर स्थित सैनिको के लिए चिकित्सा आपूर्ति के खून के भंडारण का आदेश दिया जिसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्कॉट मॉरिसन ने कहा की अगर रूस किसी बड़े युद्ध की तैयारी नहीं कर रहा है तो फिर उसे चिकित्सा आपूर्ति के खून के भंडारण की क्या जरूरत पड़ गयी।
(उज्ज्वल चौधरी)