वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के फ्लोरिडा स्थित घर पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने छापेमारी की है. ट्रंप का कहना है कि एफबीआई ने सोमवार को फ्लोरिडा के पाम बीच में उनके मार-ए-लागो स्थित घर पर छापा मारा.
फिलहाल उनके आवास पर बड़ी संख्या में एजेंसी के लोग मौजूद हैं और उन्होंने घेराबंदी कर रखी है. इस बीच, एफबीआई ने छापेमारी का कोई कारण नहीं बताया. डोनाल्ड ट्रंप ने भी कारण बताने से इनकार कर दिया है. उन्होंने पुष्टि की है कि उनके घर पर अचानक एफबीआई ने छापा मारा.
उन्होंने इस कदम को विच हंट बताते हुए कहा कि यह अमेरिका के लिए विपरीत समय है. एजेंसी के कर्मचारियों ने देश के 45वें राष्ट्रपति के घर में जबरन घुसकर कार्रवाई की है. ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका के किसी पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.
यह छापेमारी न्याय प्रणाली का दुरूपयोग है. यह रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है. वे नहीं चाहते कि मैं 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश करूं. उन्होंने इस घटना को हमला बताया है और कहा है कि यह सब तीसरी दुनिया के देशों में ही हो सकता है.