Elon Musk Twitter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ट्विटर (Twitter) पर वापसी हो गई है. ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैन हटाने के लिए 19 नवंबर को एक पोल कराया था. जिसमें करीब 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, लगभग 51.8 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप की ट्विटर पर वापसी को लेकर सहमति जताई, जबकि 48.2 फीसदी लोग इससे असहमत थे.
जिसके कुछ ही समय बाद, एलोन मस्क ने ट्रम्प के अकाउंट को बहाल करने की घोषणा की दी. ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने कहा था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट जल्द ही बहाल किया जाएगा. पिछले साल अमेरिकी संसद पर हुए हमले के बाद ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. उन्होंने यह फैसला ट्विटर पर लोगों की राय जानने के बाद लिया. करीब 22 महीने बाद डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट रीस्टोर हुआ है.
करीब 22 महीने बाद बहाल हुआ अकाउंट
एलोन मस्क की घोषणा के बाद, ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रम्प के अकांडट से प्रतिबंध हटा दिया. मस्क ने इस पोल के बाद ट्वीट किया था, जनता ने अपनी बात रखी है. ट्रंप को बहाल किया जाएगा. बताते चले की, भड़काऊ ट्वीट के चलते ट्रंप का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था. अमेरिका में हुए चुनाव के बाद डोनाल्ड के समर्थकों ने व्हाइट हाउस के बाहर और अंदर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद ट्विटर ने पहले ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए और बाद में पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया था.
नेगेटिव कंटेंट और फेक न्यूज को लेकर आई नई पॉलिसी
एलोन मस्क ने ये भी साफ कर दिया है कि वह अभिव्यक्ति की आजादी के बिल्कुल भी खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अब ट्विटर पर नकारात्मक और भड़काऊ ट्वीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसकी जानकारी एलोन मस्क ने ट्वीट कर दी, उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि, ट्विटर की नई नीति में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है, नकारात्मक/घृणित ट्वीट्स को अधिकतम डीबूस्ट और विमुद्रीकृत (demonetized) किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – Twitter New Policy: नेगेटिव कंटेंट और फेक न्यूज को लेकर आई नई पॉलिसी, Elon Musk ने ट्वीट कर बताई ये बात