Jim Cramer on Market:अमेरिका के मशहूर टीवी पर्सनैलिटी और मार्केट एक्सपर्ट जिम क्रैमर ने एक बार फिर बाजार को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। कुछ दिन पहले उन्होंने ‘ब्लैक मंडे’ की आशंका जताई थी, जो सच साबित हुई। ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण सोमवार को एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। अब क्रैमर ने फिर से मंदी की संभावना जताई है, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। जल्दबाजी में शेयर बेचने की बजाय सोच-समझकर फैसला लेना ज्यादा जरूरी है।
क्रैमर ने क्या कहा
जिम क्रैमर का मानना है कि अमेरिका की टैरिफ नीति फिलहाल देश की अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती जरूर है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि देश किसी बड़ी मंदी की ओर जा रहा है।
उन्होंने कहा,”मुझे नहीं लगता कि हमारी पूरी अर्थव्यवस्था डूब जाएगी और न ही हमारे बैंक बर्बाद होंगे। हां, मौजूदा हालात चिंताजनक हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि हम इससे उबर सकते हैं।”
उनके अनुसार, राष्ट्रपति की कुछ गलत आर्थिक नीतियां जरूर चिंता का कारण बन रही हैं, लेकिन अमेरिका की आर्थिक व्यवस्था अब भी मजबूत है।
शेयर बाजार को कैसे काबू में ला सकते हैं ट्रंप
क्रैमर के मुताबिक, अगर राष्ट्रपति ट्रंप चाहें तो बाजार में मचे इस तूफान को थोड़ा शांत कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने तीन सुझाव दिए:
महंगाई पर नियंत्रण – महंगाई बढ़ने से निवेशकों में डर फैलता है, इसलिए इस पर काबू पाना जरूरी है।
व्यापार सौदों में तेजी – जितनी जल्दी अंतरराष्ट्रीय व्यापार सौदे होंगे, बाजार उतना जल्दी स्थिर हो सकेगा।
रोजगार को बनाए रखना – नौकरी जाने का डर लोगों को सबसे ज्यादा परेशान करता है। अगर नौकरी सुरक्षित रहेंगी, तो बाजार में भरोसा भी बना रहेगा।
क्रैमर का मानना है कि अगर ट्रंप चीन से व्यापार युद्ध पर जोर देते रहे या केवल मैन्युफैक्चरिंग को अमेरिका वापस लाने पर ध्यान देंगे, तो इससे निवेशकों का तनाव और बढ़ सकता है।
निवेशकों के लिए क्या सलाह
क्रैमर की साफ सलाह है कि अगर बाजार में गिरावट भी आती है तो जल्दबाजी में कदम न उठाएं। अपने पैसे को सुरक्षित रखना जरूरी है, लेकिन डर के कारण गलत फैसला नुकसानदेह हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सही कदम उठाए और आर्थिक रणनीति पर फिर से फोकस करे, तो हालात संभल सकते हैं। उन्होंने इस बात पर भरोसा जताया कि अमेरिका की आर्थिक नींव अब भी मजबूत है और हम इस दौर से बिना बड़ी क्षति के बाहर निकल सकते हैं।