Pavel Durov Telegram CEO: टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के सीईओ पावेल ड्यूरोव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी अनूठी पहल से दुनिया को चौंकाते हुए, ड्यूरोव ने घोषणा की है कि वह 100 से अधिक बच्चों के जैविक पिता हैं। इस बयान के साथ ही उन्होंने एक और पेशकश की है – वह 37 साल से कम उम्र की महिलाओं को अपना स्पर्म डोनेट करने और उनका फ्री आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसके लिए शर्त यह है कि इच्छुक महिलाएं मॉस्को स्थित आल्ट्राविटा फर्टिलिटी क्लिनिक से ही यह सुविधा प्राप्त कर सकती हैं। ड्यूरोव ने अपने इस कदम को परिवार बढ़ाने में मदद के रूप में प्रस्तुत किया है और कहा है कि इसके पीछे उनका कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं है। क्लिनिक ने इस सुविधा के लिए महिलाओं को हाई लेवल मेडिकल फैसिलिटी प्रदान करने का वादा किया है।
टेक कंपनी के CEO का अनोखा ऑफर… महिलाओं को दे रहा फ्री स्पर्म, 100 से अधिक बच्चों का है पिता
टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव ने 100 से अधिक बच्चों के जैविक पिता होने की बात स्वीकार की है और 37 साल से कम उम्र की महिलाओं को फ्री आईवीएफ ट्रीटमेंट देने का अनोखा ऑफर पेश किया है।
