Boris Johnson Visits India: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल से दो दिवसीय भारत का दौरा करेंगे। भारत में बोरिस जॉनसन करीब 1 अरब पाउंड यानी 100 अरब रुपए के नए कारोबार का ऐलान कर सकते हैं।
रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का ये दौरा (Boris Johnson Visits India) काफी अहम माना जा रहा है। फिलहाल के समय में अमेरिका, ब्रिटेन के साथ यूरोपीय देश भी भारत से रूस के साथ व्यापार न करने की मांग उठा रहे हैं। अपनी भारत यात्रा के दो दिन पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, “कि नए कारोबार से ब्रिटेन में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र तक में 11 हजार से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।”
इस समझौते के तहत एक नया इलेक्ट्रिक बस रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर यूके में बनेगा और इसका एशिया प्रशांत हेडक्वॉर्टर चेन्नई में खुलेगा। अकेले इसी से करीब एक हजार नौकरियां पैदा होने का अनुमान है। भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी मैस्टेक अगले तीन सालों में 7.9 करोड़ पाउंड निवेश करेगी, जिससे लोगों के लिए ब्रिटेन में 1600 रोजगार पैदा होंगे। यूके की टेक्नोलॉजी कंपनी डिलिवरू देश से बाहर हैदराबाद में पहला बड़ा टेक्नोलॉजी हब बनाएगी।
यूके की टेक फर्म व्हाट थ्री वर्ड्स कई भारतीय ऑटो फर्मों के साथ पार्टनरशिप करेगी। इस पार्टनरशिप से सटीक सैटलाइट नैविगेशन मुहैया कराने में मदद मिलेगी।
उच्चायोग ने जॉनसन के हवाले से कहा, ”आज मेरे भारत पहुंचने पर, मैं असीम संभावनाएं देखता हूं, जिसे हमारे दोनों महान देश एक साथ मिलकर हासिल कर सकते हैं। अगली पीढ़ी के 5G टेलीकॉम्स से लेकर AI और स्वास्थ्य अनुसंधान और नवीनीकरण ऊर्जा में नइ भागीदारियों तक ब्रिटेन और भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं। हमारी मजबूत भागीदारी हमारे लोगों को नौकरियां, वृद्धि और अवसर दे रही हैं और ये आने वाले सालों में और बढ़ेगी।”
इन अन्य मुद्दों पर होगी बात
मुलाकात में बातचीत का केंद्रीय मुद्दा मुक्त व्यापार समझौता (FTA) होगा। इसके अलावा हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जलवायु परिवर्तन को लेकर भी समझौते पर पहुंच सकते हैं। शिक्षा-नौकरियों के अलावा निवेश को लेकर भी ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की तरफ से बड़ा ऐलान किया जा सकता है।