मोदी अमेरिका यात्रा पर, बाइडन को दिया खास गिफ्ट, जिल को पश्मीना शॉल

PM Modi : पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति को चांदी से बनी हुए ट्रेन का मॉडल गिफ्ट दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन की पत्नी को भी बेहद खास तोहफा दिया है।

PM Modi

PM Modi : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया है। डेलावेयर के विलमिंगटन में वहां के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने  नरेंद्र मोदी का से स्वागत किया।

दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले भी लगाया, और इसके बाद बाइडेन ने मोदी का हाथ पकड़कर उन्हें अपने साथ घर के अंदर लेकर गए जहां द्विपक्षीय वार्ता की। और इस दौरान, पीएम मोदी ने जो बाइडेन को एक खास गिफ्ट दिए। चलिए जानते है क्या उपहार दिए है।

मोदी ने बाइडन को चांदी से बना ट्रेन का मॉडल गिफ्ट करा है। यह मॉडल महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है और इसमें 92.5 प्रतिशत चांदी का इस्तेमाल किया गया है। इस पर ‘DELHI-DELAWARE’ भी लिखा हुआ है, जो इसे और भी खास बनाता है।

जिल बाइडेन के लिए गिफ्ट

PM Modi ने जो बाइडेन की पत्नी, जिल बाइडन को भी एक बेहद उपहार दिया है। पीएम ने जिल को जम्मू और कश्मीर की मशहूर पश्मीना शॉल भेंट की है। यह शॉल अपनी सुंदरता और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। जिसका निर्माण लद्दाख के चंगथांगी बकरी के मुलायम रेशे से किया जाता है। इसे पारंपरिक तरीके से भी हाथ से कंघी किया जाता है और फिर सूत में बदला जाता है।

यह भी पढ़े : हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे, कपिल के शो पर खींची एक दूसरे की टांग, जानें कैसा रहा पहला एपिसोड

आपके बता दें कि जो पश्मीना शॉल होती है उसे पारंपरिक रूप से जम्मू और कश्मीर के पेपर माचे बॉक्स में पैक किया जाता हैं, जो अपनी सुंदरता और शिल्प कौशल के लिए फैमस हैं। ये बॉक्स गोंद, पेपर पल्प और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों को मिलाकर बनाए जाते हैं। हर बॉक्स की एक अनोखी कलाकृति होती है।

PM Modi in US : अमेरिका में इस अंदाज़ में हुआ पीएम मोदी का स्वागत…ढोल नगाड़ों के साथ लगे मोदी-मोदी के नारे

(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)

Exit mobile version