Trump AI video: गाजा को लेकर ट्रंप का AI वीडियो विवादों में, नेतन्याहू के साथ बीच पार्टी और विशाल मूर्ति पर भड़के लोग

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक AI जनित वीडियो साझा किया, जिसमें गाजा को एक हाईटेक शहर के रूप में दिखाया गया. नेतन्याहू संग बीच पार्टी और ट्रंप की विशाल मूर्ति वाले इस वीडियो पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

Trump

Trump Gaza AI video: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक AI जनित वीडियो साझा किया, जिसमें युद्धग्रस्त गाजा को एक हाईटेक और गगनचुंबी इमारतों वाले शहर के रूप में दिखाया गया है. इस वीडियो में ट्रंप को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बीच पर छुट्टियां मनाते हुए दिखाया गया है, वहीं स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को भी शामिल किया गया है. वीडियो में गाजा में ट्रंप की एक विशालकाय मूर्ति भी नजर आ रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. इस वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर ट्रंप की कड़ी आलोचना हो रही है.

AI जनित वीडियो में क्या दिखाया गया?

Trump के इस वीडियो की शुरुआत 2025 में तबाह हुए गाजा की तस्वीरों से होती है, जहां लिखा आता है— “आगे क्या होगा?” इसके बाद वीडियो में गाजा को पूरी तरह बदलकर एक आधुनिक शहर के रूप में दिखाया गया है. वीडियो में ट्रंप को नेतन्याहू के साथ समुद्र तट पर पार्टी करते हुए दिखाया गया है. वहीं, अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को गाजा में खाना खाते और पैसे लुटाते हुए दिखाया गया है.

वीडियो में बैली डांसर्स, लग्जरी गाड़ियां और आसमान से गिरते डॉलर को पकड़ने की कोशिश करते बच्चे नजर आ रहे हैं. वीडियो का बैकग्राउंड सॉन्ग ट्रंप को “गाजा का उद्धारक” बताता है, जिसमें कहा जाता है— “डोनाल्ड ट्रंप आपको आज़ाद कर देंगे… कोई और सुरंग नहीं, कोई और डर नहीं. ट्रंप का गाजा आखिरकार है यहीं. ट्रंप गाजा चमक रहा है.”

गाजा में Trump की विशाल मूर्ति, लोगों में आक्रोश

वीडियो में गाजा में Trump की एक विशालकाय मूर्ति भी दिखाई गई है, जिसे लेकर लोग भड़क उठे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को “संवेदनहीन” और “अनुचित” बताया है. एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, “मैंने ट्रंप को अमेरिकी अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए वोट दिया था, न कि इस तरह की चीजों के लिए.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह एक अमेरिकी राष्ट्रपति का अकाउंट है. यह सम्मान और गंभीरता की कमी को दर्शाता है.” कई लोगों ने ट्रंप के इस वीडियो को फिलिस्तीनी संघर्ष का मज़ाक उड़ाने वाला बताया है.

नेतन्याहू के साथ ट्रंप का पुराना रिश्ता

Trumpऔर नेतन्याहू के बीच लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहे हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उन्होंने यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी थी और गोलान हाइट्स पर इजरायल के नियंत्रण को भी स्वीकार किया था. हाल ही में व्हाइट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने यह भी कहा था कि अमेरिका “गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और वहां आर्थिक विकास करेगा.”

हालांकि, उनके इस बयान और हालिया AI जनित वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. विपक्षी दलों और मानवाधिकार संगठनों ने इस वीडियो की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “वास्तविकता से परे” और “संवेदनहीन प्रचार” करार दिया है.

यहां पढ़ें: UNHRC News: UN में भारत ने फिर धोया पाकिस्तान, बताया ‘अंतरराष्ट्रीय मदद पर जिंदा देश’
Exit mobile version