UN News: संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि, योजना पटेल ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, उसे एक ‘दुष्ट देश’ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने वाला देश है और पूरे क्षेत्र में अशांति फैलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यूएन की आतंकवाद विरोधी बैठक में पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हाल ही में दिए गए बयान का हवाला देते हुए पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने की सच्चाई उजागर की। पटेल ने कहा कि जब पाकिस्तान खुद अपनी आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात स्वीकार करता है, तो अब दुनिया को इस खतरनाक सच को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
#BREAKING: India’s DPR at @IndiaUNNewYork @PatelYojna exposes Pakistan’s Defence Minister Khwaja Asif’s confession about Pakistan’s history of supporting training and funding terror. Pakistan exposed as a rogue state fueling global terrorism. World can no longer turn a blind eye. pic.twitter.com/si2uVhfUaB
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 29, 2025
योजना पटेल ने उठाया पाकिस्तान का पर्दाफाश
योजना पटेल ने UN की आतंकवाद विरोधी बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान को प्रमुख रूप से उठाया। उन्होंने बताया कि आसिफ ने खुद स्वीकार किया था कि पाकिस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग देता है और उन्हें पैसे भी देता है। पटेल ने कहा, “अगर पाकिस्तान के खुद के मंत्री यह स्वीकार करते हैं, तो फिर यह कोई छिपी हुई बात नहीं रही। पाकिस्तान का आतंकवाद फैलाने वाला चेहरा अब बेनकाब हो चुका है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पहले भी आतंकवादियों को पनाह देता रहा है, और यह कोई नई बात नहीं है। 2008 के बाद पहलगाम में हुआ आतंकी हमला इसका ताजा उदाहरण है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। पटेल ने कहा कि यह हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे बड़ा आतंकी हमला था और पाकिस्तान की भूमिका इसमें पूरी तरह से स्पष्ट है।
संयुक्त राष्ट्र और वैश्विक समुदाय से अपील
पाकिस्तान के खिलाफ India की आलोचना करने के बाद योजना पटेल ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की। उन्होंने UN और अन्य देशों को भारत के प्रति समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत कभी भी आतंकवाद के पीड़ितों को नहीं भूलेगा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का विवादास्पद बयान
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन देता है और उन्हें धन मुहैया कराता है। आसिफ ने कहा, “हमने यह गंदा काम पिछले 30 सालों से अमेरिका के लिए किया है।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन अब पाकिस्तान में मौजूद नहीं हैं। यह बयान पाकिस्तान के आतंकवाद के प्रति सच्चाई को उजागर करता है, जिसे दुनिया को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।