Team India Victory Parade: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मनाते हुए गुरुवार यानी 4 जुलाई को मुंबई में मेगा रोड शो निकाला। इस दौरान खिलाड़ियों और ट्रॉफी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान हल्की भगदड़ मच गई और भीड़ में कई लोगों की हालत बिगड़ गई। किसी की हड्डी टूट गई तो किसी को सांस लेने में तकलीफ हुई। जिसके बाद कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। भगदड़ के बाद बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे हैं। मुंबई पुलिस ने भी हादसे की जानकारी खुद दी है।
मुंबई पुलिस ने घायलों के बारे में दी जानकारी
इस हादसे की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत करने आए कई प्रशंसकों की हालत बिगड़ गई, कुछ घायल हो गए तो किसी को सांस लेने में तकलीफ हुई। 10 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जिन दो लोगों को भर्ती कराया गया है, उनमें से एक की हड्डी टूट गई है और दूसरे को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
भीड़ में भगदड़ मची:
- उत्साहित प्रशंसकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए।
- कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई, जबकि कुछ को हड्डी टूटने जैसी चोटें आईं।
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भीड़भाड़ और हादसे की भयावह तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।
- मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि 10 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो को भर्ती कराया गया है।
VIDEO | Visuals show overcrowding at Mumbai's Marine Drive during Team India's victory parade.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/SMdoV8hL8B
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
दम घुटने से एक महिला बेहोश हो गई
भारतीय टीम ने 29 जून को वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद टीम इंडिया खराब मौसम और तूफान के चलते बारबाडोस में फंस गई थी। जिसके बाद 4 जुलाई को टीम इंडिया भारत वापस लौट आई। ऐसे में फैंस टीम इंडिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीम इंडिया की इस विजय परेड को देखने के लिए मुंबई की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। वहीं, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला दम घुटने की वजह से बेहोश होती नजर आ रही है, जिसके बाद पुलिस ने महिला को कंधों पर उठाकर भीड़ से बाहर निकाला।
अस्पताल में भर्ती:
- दो घायलों में से एक की हड्डी टूटी है, जबकि दूसरे को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
- अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है।
नुकसान:
- उत्साही प्रशंसकों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया।
- जश्न के दौरान कई गाड़ियों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
- मरीन ड्राइव से गुजरने वाले रोड शो के बाद सड़कों पर टूटे हुए पोल और बिखरे जूते-चप्पल देखे गए।
Bajaj CNG बाइक: कल लॉन्च होगी दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, फीचर्स को लेकर ये बातें हैं साफ
भीड़ की वजह से काफी नुकसान हुआ
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ देखने की खुशी में कई फैंस ने गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। दरअसल, जीत की खुशी में फैंस ने गाड़ियों की छतों पर चढ़कर डांस भी किया, जिसकी वजह से कई गाड़ियों की छतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मरीन ड्राइव से टीम इंडिया के रोड शो के गुजरने के बाद सड़कों पर टूटा हुआ पोल और ढेर सारे जूते-चप्पल भी बिखरे नजर आए।