“IPL 2026: Shane Watson की शानदार वापसी, Kolkata Knight Riders के बने कोच ”

KKR मैनेजमेंट ने भी बयान जारी कर कहा कि वॉटसन की मौजूदगी टीम में अनुभव और स्थिरता लाएगी। IPL 2026 के लिए टीम पहले ही तैयारी में जुट चुकी है और अब उनकी कोचिंग टीम और भी मजबूत नज़र आ रही है।

shane-watsonशेन वॉटसन IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच का पदभार संभालने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर, जो पहले रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स के साथ इसी तरह की भूमिका में जुड़े थे, तीन साल बाद IPL में कोचिंग की भूमिका में लौट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने एक बार फिर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। रिटायरमेंट के करीब पांच साल बाद, वॉटसन ने IPL में शानदार वापसी की है। वह अब Kolkata Knight Riders (KKR) के सहायक कोच (Assistant Coach) के रूप में टीम से जुड़ने जा रहे हैं। 

IPL 2026 से पहले KKR फ्रैंचाइज़ी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि वॉटसन को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। टीम का कहना है कि वॉटसन का अनुभव और क्रिकेट समझ टीम के लिए बड़ी ताकत साबित होगी। वॉटसन ने IPL में Rajasthan Royals और Chennai Super Kings जैसी टीमों के लिए खेलते हुए कई यादगार पारियां खेलीं। 2018 के फाइनल में CSK के लिए शतक लगाकर उन्होंने टीम को खिताब जिताया था।

कोचिंग रोल को लेकर वॉटसन ने कहा —

“ IPL मेरे लिए हमेशा खास रहा है। मैंने यहां बहुत कुछ सीखा, अब बतौर कोच उसी अनुभव को टीम के साथ साझा करने का समय है।”

इससे पहले वॉटसन Delhi Capitals और Quetta Gladiators (PSL) जैसी टीमों के साथ कोचिंग रोल निभा चुके हैं। उनकी रणनीतिक सोच और खेल की समझ के चलते KKR को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

KKR मैनेजमेंट ने भी बयान जारी कर कहा कि वॉटसन की मौजूदगी टीम में अनुभव और स्थिरता लाएगी। IPL 2026 के लिए टीम पहले ही तैयारी में जुट चुकी है और अब उनकी कोचिंग टीम और भी मजबूत नज़र आ रही है।

Exit mobile version