SRH VS MI ने खेली आईपीएल (IPL) की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली परियां, शायद ही टूटे रिकॉर्ड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के नाम बुधवार को आईपीएल इतिहास का ना भूलने वाला रिकॉर्ड लिखा गया. आईपीएल की सबसे सफल टीमों मेसे एक मुंबई इंडियंस के नाम सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर्स ने 3 विकेट खोकर 277 रनों का सबसे बड़ा लक्ष दिया जो 2008 में शुरू हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे ज्यादा रन है. इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड बीएस RCB के नाम था जो उन्होंने 2013 पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाया था जहाँ 263/5 बनाये गए थे.
SRH का 277/3 आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है, आइये जानते हैं ऐसे ही आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर्स के बारे में
277/3 SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024
 263/5 RCB बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013
 257/5 LSG बनाम PBKS, मोहाली, 2023
 248/3 RCB बनाम GL, बेंगलुरु, 2016
 246/5 CSK बनाम RR, चेन्नई, 2010
खेल की बात करें तो MI ने पूरा संगर्ष किया और SRH को पूरी टक्कर दी और बस 31 रनों से हारी और MI 20 ओवरों में 246/5 रन बनाने में कामयाब रही, सनराइज़र्स की तरह से बैटिंग पर भेजे गए ट्रैविस हेड ने इस सीजन के अपने पहले मैच में ही 24 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. वहीँ अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली,
हेनरिक क्लासेन (80) और एडेन मार्कराम (42) रनों की पारी खेल कर मेजबान टीम को इतना बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. यह MI के लिए एक बुरा सपना रहा.
एक नजर स्कोर्स पर
 सनराइज़र्स हैदराबाद 20 ओवर 277/3 रन,
 मुंबई इंडियंस 20 ओवर 246/5
आज दिल्ली बनाम राजस्थान
आज (28 मार्च) दिल्ली और राजस्थान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगी और अपना जौहर दिखाएंगी, ये इन दोनों का इस आईपीएल में दूसरा मैच है. जहाँ राजस्थान अपने कप्तान संजू सेमसन की कप्तानी में अपना पहला मैच लखनऊ के खिलाफ जीतकर आ रही है वहीँ दिल्ली अपना मैच पंजाब के खिलाफ हारकर आ रही है मगर कप्तान ऋषभ पंत जो 15 महीनों बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी क्र रहे हैं उनको देख कर उत्साहित है




 





