Jammu and Kashmir: भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 5:15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन से 5 किलो मीटर नीचे रहा...

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 5:15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन से 5 किलो मीटर नीचे रहा। आज सुबह आए भूकंप के झटकों से जम्मू-कश्मीर में बंदीपुरा, बारामूला, सोपोर और गांदरबल के इलाकों में धरती हिल उठी।

वहीं इससे पहले सोमवार को प्रशांत महासागर के एक दूरस्थ हिस्से में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 माफी गई थी। हालांकि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं था। इसके अलावा 17 अप्रैल को दोपहर के समय गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में भी 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप झटके शाम 4 बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गए।

 

Exit mobile version