Janmashtmi 2022: जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल को ये 5 चीजों का लगायें भोग

Janmashtmi 2022: जन्माष्टमी का पावन पर्व 18-19 अगस्त को मनाई जाएगी. श्रीराम की जन्मभूमि में भगवान श्रीराम के गर्भ गृह में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाया जाएगा। जिसके लिए जोरों-शोरों से तैयारी पूरी हो चुकी है.

भादो माह यानी अगस्त महीने के कृष्ण अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) मनाई जाती है. जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान को इन चीजों का भोग लगाने से आशीर्वाद मिलता है और कृष्ण भगवन को ये 5 चीजें बहुत पसंद है :

मोर पंख: भगवान श्रीकृष्ण को मोर का पंख अति प्रिय है, क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट में मोर पंख अनिवार्य होता है. जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा में मोर पंख को भी रखना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि जहां मोर पंख होता है वहां से नकारात्मकता खत्म हो जाती है.

धनिया पंजीरी: ज्योतिष शास्त्र में धनिया को धन से जोड़कर देखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान कृष्ण को धनिया की पंजीरी बेहद प्रिय है. जन्माष्टमी की पूजा में धनिया की पंजीरी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इस दिन लड्डू गोपाल को पंजीरी का भोग लगा सकते हैं.

बांसुरी: बांसुरी भगवान कृष्ण के प्रिय वस्तुओं में से एक माना जाता है. जन्माष्टमी के दिन बांसुरी रखने से विशेष कृपा प्राप्त होती है.

गाय का घी: धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण बाल्यावस्था में गाय की खूब सेवा करते थे. उनको गाय से बहुत लगाव था. यही वजह है कि भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाने वाले पंजीरी में गाय का घी जरूर शामिल करना चाहिए.

मक्खन और मिश्री: धार्मिक शास्त्रों में वर्णन किया गया है कि भगवान श्रीकृष्ण बचपन में माखन की चोरी करते थे. इस वजह से उनको माखन बेहद पसंद है. यही कारण है कि जन्माष्टमी के दिन पूजा में माखन और मिश्री का भोग जरूर लगाना चाहिए.

Exit mobile version