Jhalak Dikhhla Jaa 10: तेजस वर्मा Gunjan Sinha बने झलक दिखला जा सीजन 10 के नए विनर

नई दिल्ली: कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को आखिरकार अपना नया विनर मिल ही गया। इस सीजन के ग्रैंड फिनाले पर दर्शक विनर के नाम का अनाउंसमेंट सुनने के लिए बेताब थे।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CleGv2CyXaN/?utm_source=ig_web_copy_link

सीजन 10 का विजेता कौन बनेगा इस बात का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें, झलक दिखला जा सीजन 10 के नए विनर का नाम सामने आ चुका है। तेजस वर्मा (Tejas Verma) और गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) इस शो के नए विनर बने हैं।

Photo Credit @ colorstv Instagram

अपने शानदार डांस के चलते जनता के वोटो और जजस के दिए गए Marks के चलते तेजस और गुंजन ने झलक की ट्रॉफी को अपने नाम किया। उनके साथ टॉप 3 में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी कड़ी टक्कर देती हुई नज़र आई थीं लेकिन बाजी मारकर गुंजन और तेजस ने खिताब अपने नाम किया।

शो के जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करण जौहर (Karan Johar) ने विनर्स के नाम का ऐलान किया।

Exit mobile version